
- आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए 25 अप्रैल 2025 को भिलाई में आयोजित प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली को रद्द किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को कांग्रेसी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। शोक की वजह से भिलाई में होने वाले संविधान बचाओ रैली को स्थगित कर दिया गया है।
राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली को स्थगित करने के साथ ही कांग्रेसी कैंडल मार्च की तैयारियों में जुट गए हैं। शुक्रवार शाम को देशभर में कैंडिल मार्च निकाली जाएगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के मुताबिक कश्मीर में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए 25 अप्रैल 2025 को भिलाई में आयोजित प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली को रद्द किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
साथ ही 25 अप्रैल 2025 को राजधानी रायपुर में कैण्डल मार्च आयोजित है। कांग्रेसजनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
इधर-भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश के आमजनों में रोष व्याप्त है। मिनी इंडिया भिलाई में दिवंगतजनों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा रहा है।
विधायक ने अपील किया है कि सभी भिलाईवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। सिविक सेंटर भिलाई से शाम 7 बजे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। अपील करने वालों में विधायक देवेंद्र यादव के अलावा मुकेश चंद्राकर-अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई और महापौर नीरज पाल शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम