सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। बीएसएल कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी हो गया है। खून से लथपथ कर्मचारी को साथी कर्मचारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया है। सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है। बताया जा रहा है कि सिर में 2 और हाथ में 4 टांके लगे हैं। फिलहाल, सेहत ठीक बताई जा रही है। बीएसएल कर्मचारी और उनके रिश्तेदारों का तांता बीजीएच में लगा हुआ है।
बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में कार्यरत 55 वर्षीय बीके माथा नाइट शिफ्ट करके घर लौट रहे थे। स्टेडियम के पास किसी कार ने ठोकर मार दिया।
टक्कर इतनी तेजी थी कि बाइक अनियंत्रित हो गई और बीके माथा गिर पड़े। सिर में चोट लगने की वजह से काफी दे तक वह बेहोशी की हालत में थे।
घटनास्थल से गुजर रहे साथी कर्मचारियों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाया और उन्हें अस्पताल ले गए। बीके माथा का परिवार सेक्टर 12 में रहता है।
खबर लगते ही परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए। एचएसएम में बतौर सीनियर क्रेन ऑपरेटर कार्यरत बीके माथा के सिर में चोट लगी है। हथेली के पास से अंगुठा फट गया है। 4 टांका लगाया गया है।