SEFI चेयरमैन पद पर NK बंछोर-AK सिंह में सीधी टक्कर, वाइस चेयरमैन पर BSL से अजय पांडेय कूदे मैदान में

Direct contest between NK Banchhor and AK Singh for the post of SEFI Chairman, Ajay Pandey from BSL for the post of Vice Chairman
  • स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी का चुनाव केरल में बुधवार को है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी (Steel Executives Federation of India-SEFI) का चुनाव 16 अक्टूबर को केरल में है। सेल (SAIL ) के सभी प्लांट के अधिकारी संघ के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी केरल में हैं। सेफी काउंसिल की मीटिंग भी हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में मशाल जुलूस निकालने पर 49 कर्मचारियों को नोटिस, BAKS का जवाब-नहीं थे प्रतिबंधित एरिया में

चेयरमैन पद बीएसपी ओए अध्यक्ष एनके बंछोर, बोकारो ओए अध्यक्ष एके सिंह के बीच मुकाबला है। इसी बीच बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association) के महासचिव अजय पांडेय ने भी चुनाव में गर्माहट ला दी है। बोकारो ओए के जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार पाण्डेय भी SEFI में बोकारो के लिए जगह बनाने अपनी दावेदारी ठोक दी है।

ये खबर भी पढ़ें: रामलीला में माता सीता की तलाश में निकले 2 वानर जेल से फरार, हत्या-अपहरण की काट रहे थे सजा

बोकारो से हर बार तो दावेदारी पेश की जाती है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। इन्हीं सब वजह से इस बार अजय पांडेय ने बोकारो के लिए वाइस चेयरमैन के पद पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इस बात की जानकारी बोकारो के अधिकारियों में काफी चर्चा का विषय है और लोग उम्मीद भी कर रहे हैं कि बोकारो में एक स्वच्छ छवि, हर मामले में सहयोगी और इस बार के अधिकतम वोट से विजेता अजय पाण्डेय सेफी में जगह बना सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को गोला-बारूद की सप्लाई कर रहे थे प्रयागराज के सुधीर और सूरज, NIA ने दबोचा

सेल एवं अन्य स्टील निर्माण से संबंध रखने वाले की एसोसिएशन SEFI को एक सही पहचान दिलाने में सहयोगी साबित होंगे। चूंकि इनका बैकग्राउंड फाइनेंस से है। इस वजह से सेफी को भी इसका फायदा होगा। आगे वेज रिवीजन भी है। इसका ध्यान अन्य यूनिट भी रखेगी। इनसे बात करने पर इन्हों ने कहा बोकारो के लिए मैं सेफी चुनाव के मैदान में उतरा हूं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के DGM की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबी थी कार, बेटा बचा