- बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने मुख्य महाप्रबंधक (एसपी एवं ओएचपी) से की चर्चा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (BSP SC-ST Employees Association) के पदाधिकारियों ने सीजीएम सिंटरिंग प्लांट और ओर हैंडलिंग प्लांट से मुलाकात की। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसपी एवं ओएचपी के मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार दत्ता से एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मडल अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में मिला। एसोसिएशन की पत्रिका नया सवेरा-2025 भेंट की गई।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो के इस कर्मचारी संघ चुनाव पर विवाद, उपायुक्त तक पहुंचा मामला
अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अनूप कुमार दत्ता को एसोसिएशन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। विभागीय समिति के पदाधिकारियों से परिचय कराया। एससी/एसटी अधिकारियों की ग्रेडिंग के सन्दर्भ कहा कि एसोसिएशन को कुछ शिकायतें आईं हैं जिसको प्रवंधन को ध्यान देने की जरूरत है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: इस्को एम्प्लाइज प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन संडे को, 8 टीमों में टक्कर
किसी भी अधिकारी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। साथ ही नियमित कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों की सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, विश्राम कक्ष, कैंटीन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि कर्मचारियों को प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाए बेहतर है। जहां आवश्यकता है सुधार की, वहां सुधार एवं मरम्मत कार्य चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल शाबाश योजना: बोकारो स्टील प्लांट के 38 कर्मचारियों को मिला झोला भरकर पुरस्कार
महिलाओं के लिए भी अलग से शौचालय एव विश्राम कक्ष की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि सिंटर संयंत्र में पर्यावरण को लेकर भी हम सजग हैं। हमने अपने संयंत्र के क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित करने हेतु वृक्षारोपण का कार्य किये है। संगवारी गार्डन का निर्माण किया गया है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हम सब को मिलकर अभी और मिलकर कार्य करने की जरूरत है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी ने बीजीएच और नगर प्रशासन विभाग में मारा छापा
सिंटर संयंत्र से उड़ने वाली फाईन डस्ट की समस्या एवं शिकायत के संबंध में मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार दत्ता ने बताया कि इस संबंध में कुछ शिकायत है। इस समस्या का निराकरण पानी की बौछार करके कर किया जाता है। परंतु कभी-कभी नोजल की खराबी या मोटर पम्प की खराबी के कारण से यह समस्या आ जाती है। परतु उसे ठीक कर लिया जाता है। यह समस्या और इसका निराकरण साथ-साथ चलने वाली प्रक्रिया है। परंतु उपर से गिरते डस्ट को नीचे तक बिना उड़े पहुंचाने की तकनीक पर कार्य कर रहे हैं, जिससे फाईन डस्ट की समस्या से बहुत हद तक छुटकारा मिल सकता है।
एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने सिंटर संयंत्र एवं ओएचपी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के नियमित कर्मचारियों को अंतर संयंत्र प्रशिक्षण हेतु भेजे जाने का अनुरोध किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट ने यूटिलिटी ज़ोन के कर्मचारियों-अधिकारियों को दिया शिरोमणि अवॉर्ड
प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, विभागीय समिति के अध्यक्ष मोहित ठाकुर, विभागीय सचिव जसवंत नेताम, विभागीय कोषाध्यक्ष उदय कुमार राम, उमेश कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP ED Works संयंत्र स्तरीय सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता, पढ़िए विजेताओं के नाम