सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के शिक्षण संस्थानों से लेकर अलग-अलग स्थानों पर ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से लोगों को जागरूक किया जाएगा। साइबर अपराध के बचाव के बारे में बताया जाएगा। साथ ही साइबर अपराध से निपटने की भी जानकारी दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच
दुर्ग पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र शुक्ला के द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान चलाए जाने निर्देश दिया गया। उन्होंने तीन अक्टूबर को भिलाई के सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में दुर्ग जिले के सभी राजपत्रित अफसरों, थानेदारों, चौकी के प्रभारियों की मीटिंग लेकर जरूरी निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खादी कपड़ा खरीदने पर 25% की बंपर छूट



साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एक राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर हैं। इसमें साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने पर इस नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकती हैं। साथ ही नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर साइबर दोस्त (@Cyberdost) को फॉलो कर प्रचार-प्रसार करने के लिए दिशा और निर्देश जारी किया गया हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, जल संकट होगा दूर
इस बैठक दुर्ग ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) वेदव्रत सिरमौर, दुर्ग शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुखनंदन राठौर, ASP अभिषेक झा, ट्रैफिक ASP ऋचा मिश्रा के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक (CSP’s), पुलिस अनुविभागीय अधिकारीगण (SDOP’s), DSP’s और सभी थाना के इंचार्ज के साथ ही चौकी के प्रभारियों की मौजूदगी रही।