- अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को दिए आश्वासन को पूरा करते छूट का आदेश जारी किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस की वर्दी पहनने का ख्वाब देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। यह हौसला बढ़ाने वाली है। पुलिस विभाग की भतीर में आयु सीमा में 5 साल की छूट सरकार ने दे दी है।
ये खबर भी पढ़ें: लाखों पेंशनर्स और मोदी सरकार अब आमने-सामने, मुंबई आजाद मैदान बनेगा गवाह
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) के निर्देशानुसार और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) की पहल से सरकार द्वारा पुलिस के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया-2024 के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का आदेश जारी कर दिया गया है।
अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को दिए आश्वासन को पूरा करते छूट का आदेश जारी किया गया है।
यह छूट सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर के पद पर नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में केवल एक बार के लिए निर्धारित अधिकतम आयूसीमा में 05 वर्ष (सभी छूटो को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी) का शिथिलीकरण करते हुए निर्धारित आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।