BAKS: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ का चुनाव 7 दिसंबर को

Election of BSP Anadhishasi Karmachari Sangh on 7th December
  • अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्यों का होगा प्रत्यक्ष रूप से चुनाव।
  • चुनाव बाद पहली आमसभा जिसमें नवनियुक्त कार्यसमिति सदस्य 14 दिसंबर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
  • चुनाव अधिकारी ब्रजेश कुमार, हंसराज मीणा, रमेश, लोकेश दुबे को बनाया गया है। 10 नवंबर से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो रही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ का चुनाव होने जा रहा है। बीएकेएस भिलाई का आंतरिक चुनाव की घोषणा कर दी गई है। बीएसपी कर्मी सीधे यूनियन अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करेंगे।

बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ का गठन हुए तीन वर्ष होने वाला है, जिसके बाद वर्तमान कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। अगली कमेटी के गठन के लिए आंतरिक चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शांतिपुर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुनील शर्मा के नेतृत्व में 5 सदस्यों वाली कमेटी गठित की गई है। चुनाव कमेटी में ब्रजेश कुमार, हंसराज मीणा, रमेश, लोकेश दुबे को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।

बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के आंतरिक चुनाव का चुनावी कैलेंडर

1 . मतदाता सूची का प्रकाशन 10 नवम्बर तक
(नोट-09 नवम्बर तक सदस्यता राशि जमा किए हुए सदस्य ही यूनियन के आंतरिक चुनाव में मतदाता होंगे)

2 . मतदाता सूची में नाम जोड़ने घटाने/आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर ( शाम 5:30 तक)

3 . चुनाव की अधिसूचना 13 नवम्बर को जारी होगी।

4 . नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 शाम 5:30 बजे तक।

5 .इच्छुक उम्मीदवार प्रति फॉर्म 50 देकर ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म मोबाइल नंबर 9406240224 पर संपर्क करके ले सकते हैं।

6 . नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर शाम 5:30 बजे तक

7 . नामांकन पत्रो की जाँच की तिथि तथा चुनाव होने कि स्थिति में सही पाए गए नामांकन पत्रों, प्रत्याशियो की घोषणा तथा चुनाव चिन्ह आवंटन 20 नवम्बर को।

8 . निर्विरोध जीते उम्मीदवारों की सूची 21 नवम्बर को जारी होगी।

9 . मतदान की तिथि 7 दिसम्बर( प्रातः 11:00 से 3:30 बजे तक)

10 . मतगणना की तिथि 7 दिसम्बर

11 . विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र 7 दिसम्बर को ही दिया जाएगा।

12. चुनाव बाद पहली आमसभा जिसमें नवनियुक्त कार्यसमिति सदस्य 14 दिसंबर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

यूनियन के क्रियाकलापों को तेज करने पर फोकस

चुनाव पदाधिकारी के रूप में मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि निष्पक्ष चुनाव कराकर बीएकेएस की कमान नव निर्वाचित कमेटी को सौंप दिया जाए, ताकि यूनियन के क्रियाकलापों को जमीन पर और तेज किया जा सके।
सुनील शर्मा, चुनाव पदाधिकारी-बीएकेएस भिलाई