BSP प्लेट मिल के कर्मचारी कर्म और अधिकारी पाली शिरोमणि बने

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत अक्टूबर से दिसम्बर 2022 के लिए कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्लेट मिल के महाप्रबंधक (विद्युत) एसके वर्मा, महाप्रबंधक (यांत्रिकी अनुरक्षण) संजय कुमार, महाप्रबंधक (यांत्रिकी अनुरक्षण) जे सुधाकर, महाप्रबंधक (प्रचालन) डी राय, महाप्रबंधक (प्रचालन) एचके बहुरूपी तथा सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिकी अनुरक्षण) नवनीत कुमार शाह उपस्थित थे।

Vansh Bahadur

महाप्रबंधक (विद्युत) प्लेट मिल एसके वर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं कार्मिकों का धन्यवाद किया। तत्पश्चात उन्होंने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित प्लेट मिल में कार्यरत कर्मचारियों को माह अक्टूबर से दिसम्बर -2022 में विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया।

Rajat Dikshit

भीम कुमार बघेल, मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन अनुभाग) को माह अक्टूबर-2022, जयंत कुमार मुसले, ओसीटी (यांत्रिकी अनुरक्षण अनुभाग) को माह नवम्बर 2022 एवं प्रेम लाल पिपरिया मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन अनुभाग) को माह दिसम्बर-2022 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया किया गया।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

सहायक प्रबंधक (प्रचालन अनुभाग) धनसिंग लहरे को अक्टूबर से दिसम्बर 2022 हेतु पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित कर शिरोमणि पुरस्कार का प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक मिल्स जोन-3) अंजली पिल्ले ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक मिल्स् जोन-3 से सुखचन्द्र, अति श्रम कल्याण अधिकारी, श्यामल बैनर्जी, श्रीमति मीनू चौहान, नीता सरवरे, के वेंकटेश्वरलू का विशेष योगदान रहा।