Employees Pension Scheme 1995: पेंशन फैसले का हिस्सा रहे CJI डीवाई चंद्रचूड़ भी रिटायर, अब क्या होगा…

Employees Pension Scheme 1995: CJI DY Chandrachud, who was part of the pension decision, also retires, what will happen now…
पेंशनभोगियों से कानूनी खर्चों के लिए योगदान देने का अनुरोध किया जा रहा है। एक नया बैंक खाता खोलने की सलाह।
  • कर्मचारी पेंशन योजना 1995 को लेकर विवाद अब भी बरकरार।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) पर एक बार फिर तीखा जुबानी हमला किया गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को नजर अंदाज करने का आरोप है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड भी 10 नवंबर को रिटायर हो गए। बावजूद, ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) का मामला हल नहीं हो सका। इससे आक्रोशित पेंशनर्स केंद्र सरकार पर गुस्सा उतार रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पर भी खासा नाराज हैं।

Employees Pension Scheme 1995: CJI DY Chandrachud, who was part of the pension decision, also retires, what will happen now…

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: 49 हजार ईपीएस पेंशनभोगियों को मिली 11 करोड़ पेंशन, मंत्री ने की ये घोषणा

पेंशनभोगी सी उन्नीकृष्णन कहते हैं कि हम सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी चीजें पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन कोई नहीं जानता कि मामला संबंधित अधिकारियों तक पहुंच रहा है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए 2 साल हो गए। अब सीजेआई जो फैसले का हिस्सा थे, वह भी रिटायर होने जा रहे हैं।

Employees Pension Scheme 1995: CJI DY Chandrachud, who was part of the pension decision, also retires, what will happen now…

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट

एनएसी आंदोलन करीब 10 साल से चल रहा है। इस पर कोई मीडिया कवरेज नहीं है और न ही मीडिया हमारा समर्थन कर रहा है। इसलिए मेरा विनम्र अनुरोध है कि वर्तमान सीजेआई की सेवानिवृत्ति से ठीक पहले एक वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से संपर्क करना चाहिए था।

Employees Pension Scheme 1995: CJI DY Chandrachud, who was part of the pension decision, also retires, what will happen now…

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Pensioners Association ने PM Modi से की सीधी डिमांड, ईपीएस 95 हायर पेंशन पर EPFO की खुली पोल

साथ ही सभी पेंशनभोगियों (Pensioners) से कानूनी खर्चों के लिए योगदान देने का अनुरोध करें। इसके लिए एक नया बैंक खाता खोलें और सभी पेंशनभोगियों (Pensioners) को खाता संख्या बताएं ताकि वे योगदान दे सकें और नए खाते में राशि जमा कर सकें। उम्मीद है कि एनएसी समय बर्बाद किए बिना तुरंत आवश्यक कार्रवाई करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार को यकीन नहीं ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के परिवार घोर गरीबी में जी रहे, अब ये जवाबी कार्रवाई