पर्यावरण पुरस्कार 2024: सेल राउरकेला स्टील प्लांट को मिला प्लेटिनम पुरस्कार

  • आरएसपी स्थापना के बाद से ही अत्याधुनिक पर्यावरण अनुकूल इस्पात निर्माण प्रौद्योगिकियों को क्रमिक रूप से अपना रहा है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (SAIL RSP) को नई दिल्ली में आयोजित वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024 में वैश्विक पर्यावरण पुरस्कार 2024 में प्रतिष्ठित प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। महाप्रबंधक (पर्यावरण इंजीनियरिंग) वीवीआर मूर्ति और महाप्रबंधक (बिजनेस एक्‍सीलेंस) अनुबिंद महांती ने आरएसपी की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें :  वेलफेयर काउंसिल ऑफ़ गोंड समाज का मंत्र ‘एक रोटी कम खाओ-बच्चों को पढ़ाओ’, IAS, IPS, जज पर नज़र

उल्लेखनीय है कि, आरएसपी ने पहली बार प्रतियोगिता में भाग लिया और सर्वोच्च पुरस्कार, यानी प्लेटिनम पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार हर पहलू में पर्यावरण प्रबंधन में आर.एस.पी. के उत्कृष्ट प्रयास के मान्यता स्‍वरूप में आया है।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय ने संभाला मोर्चा, BMS की कार्य समिति भंग, हरिशंकर बने मंत्री, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम

गौरतलब है कि आरएसपी स्थापना के बाद से ही अत्याधुनिक पर्यावरण अनुकूल इस्पात निर्माण प्रौद्योगिकियों को क्रमिक रूप से अपना रहा है। आर.एस.पी. द्वारा कार्यान्वित व्यापक वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों में मल्टी-साइक्लोन, वेट स्क्रबर्स, बैग हाउस, इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर्स और ड्राई फॉग डस्ट सप्रेशन सिस्टम की स्थापना शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल

संयंत्र उत्सर्जन की निगरानी और नियंत्रण के लिए ऑनलाइन परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली और ऑनलाइन सतत स्टैक उत्सर्जन निगरानी प्रणाली जैसे परिष्कृत सिस्टम बनाए रखता है।

इसके अलावा, समर्पित अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यू.डब्ल्यू.टी.पी.) रणनीतिक रूप से सभी इकाइयों में लगाए गए हैं, जो उपचारित पानी के रिसाइकलिंग को उत्पादन प्रक्रिया में वापस सुनिश्चित करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड

आरएसपी ऑनलाइन एफ्लुएंट क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (ई.क्यू.एम.एस.) (RSP Online Effluent Quality Monitoring System (EQMS)) के माध्यम से कड़े निगरानी और नियंत्रण मानकों का भी पालन करता है, सभी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दोनों के सर्वर के साथ सहजता से एकीकृत होते हैं।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, आर.एस.पी. सक्रिय रूप से एक महत्वाकांक्षी शून्य तरल निर्वहन परियोजना को आगे बढ़ा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

अपशिष्ट गैसों का उपयोग करके कैप्टिव पावर उत्पादन

अपशिष्ट गैस रिकवरी सिस्टम के कार्यान्वयन ने ब्लास्ट फर्नेस-5 के टॉप रिकवरी टर्बो जेनरेटर, कोक ओवन बैटरी-6  के सी.डी.सी.पी. में बैक प्रेशर टर्बो जेनरेटर और कचरे का उपयोग करके पीबीएस में बिजली उत्पादन जैसी पहलों के साथ, ब्लास्ट फर्नेस-5 की गैसें, ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन और स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से अपशिष्ट गैसों का उपयोग करके कैप्टिव पावर उत्पादन के साथ हरित ऊर्जा उत्पादन को सक्षम किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NJCS Meeting Live: नाइट शिफ्ट एलाउंस, HRA पर आया अटपटा प्रस्ताव, एरियर पर होगी आखिर में चर्चा

आरएसपी अपने स्रोत पर बुनियादी कच्चे माल की खपत को कम कर रहा

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के मोर्चे पर, आरएसपी ने अपने स्रोत पर बुनियादी कच्चे माल की खपत को कम करने पर प्राथमिक ध्यान देने के साथ 4आर. यानी रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल और रिकवर सिद्धांत को अपनाया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bokaro Steel Plant के 23 अधिकारी और 265 कर्मचारियों की 25 साल की सेवा पूरी,  DIC भौमिक के हाथों सम्मानित

हरित आवरण को बढ़ाने के लिए, आरएसपी ने व्यापक वनीकरण प्रयास किए हैं, लगभग 52 लाख पेड़ लगाए हैं और स्टील प्लांट परिसर और इस्‍पात शहर दोनों के भीतर 40 सुरम्य उद्यान और पार्क विकसित किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NJCS बैठक से पहले Durgapur Steel Plant से आई हंगामे की खबर, मुद्दे हल नहीं तो हड़ताल