EPS 95: 4 फॉर्मूले की कुल राशि को जोड़िए, जो रकम आएगी वही आपकी पेंशन

  • 2014 के बाद केंद्र सरकार द्वारा दी गई 1.16% की राशि जिसे सरकार द्वारा वापस लिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस-95 (EPS 95) पेंशन को लेकर टेंशन कम नहीं हो रहा है। तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। गणना किस तरह से करनी है। क्या फॉर्मूला है और कहां-कहां चूक हो रही है। इन तमाम सवालों का जवाब सीटू (CITU) के नेताओं ने बैठक में दिया। रविवार को यूनियन दफ्तर में कर्मचारियों के सवालों का जवाब दिया गया, ताकि लोग जागरूक हो सकें। महामंत्री जगन्नाथ त्रिवेदी के मुताबिक पूरे फॉर्मूले को इस तरह समझिए। 4 फॉर्मूले बताए गए हैं, जिनसे आई कुल राशि का जोड़ ही उस व्यक्ति को प्राप्त मासिक पेंशन होगी।

ये खबर भी पढ़ें:  तिरंगा यात्रा: शहीद चुम्मन यादव की माता ने मिलाया कदम ताल, ये रहा खास, कांग्रेसियों को थामा हाथ

भाग-1

जमा किए जाने वाली राशि

A.वास्तविक बेसिक (Basic+DA) का 8.33%

B.EPFO द्वारा उस समय निर्धारित ब्याज के आधार पर राशि

C.2014 के बाद केंद्र सरकार द्वारा दी गई 1.16% की राशि जिसे सरकार द्वारा वापस लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन: महज 7 वोट से महामंत्री बने संदीप, आनंद रजक ने दी कड़ी टक्कर

उपरोक्त A+B+C के जोड़ से जो राशि आएगी इसे जमा करना होगा।

EPFO द्वारा जो डिमांड लेटर जारी किया जाएगा, उसमें दी गई राशि को 3 माह के अंदर जमा करना होगा। यदि राशि को प्रथम माह जमा नहीं करके दूसरे या तीसरे माह जमा करने पर ब्याज लगेगा। राशि जमा कर दिए जाने के पश्चात ईपीएफओ इसकी जांच करेगा। जांच सही पाए जाने पर हायर पेंशन 1 माह के अंतराल में प्रारंभ हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई खुर्सीपार में प्रथम मिनी माता की मूर्ति स्थापित, सतनामी समाज के गुरु बने गवाह

जिन कर्मियों का आवेदन किसी भी कारण से नियोक्ता द्वारा निरस्त हुआ है, उन्हें ईपीएफओ द्वारा लिखित रूप में सूचित किया जाएगा। इस फॉर्म में निरस्तीकरण का कारण भी दर्शाया जाएगा। ऐसे आवेदकों को पुनः 1 माह का समय दिया जाएगा, ताकि वे निरस्तीकरण के कारणों को सुधार कर अथवा मांगे गए प्रपत्रों के साथ जमा कर हल कर सकते हैं। ऐसे सभी आवेदनों को पूर्ण कर नियोक्ता को 30 सितंबर 2023 तक भेजने की अंतिम तारीख है।

ये खबर भी पढ़ें:  सेक्टर 9 हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था पर भड़के इंटक नेता, सेक्टर-1 अस्पताल में ये सुविधा शुरू

पात्र कर्मियों को डिमांड लेटर ईपीएफओ कार्यालय से भेजा जा रहा है, जिसमें तीन माह के अंदर जमा किए जाने वाली राशि का भी उल्लेख है।

आप भी जानिए पेंशन की गणना कैसे करें…

-पेंशन की गणना फॉर्मूला में किसी भी तरह परिवर्तन नहीं है।

-सभी व्यक्तियों की पेंशन गणना सेवाकाल के आधार पर अलग अलग होगी।

ये खबर भी पढ़ें:  बोकारो स्टील प्लांट: BIDU चुनाव में अनुभव, समन्वय,परिवर्तन का फैक्टर हावी, संदीप और रजक की प्रतिष्ठा दांव पर, मतदान जारी

इस फॉर्मूला में कुल राशि

Pensionable salary इसमें 2014 सिंतबर से पूर्व एक वर्ष के कुल बेसिक (Basic+DA) राशि का औसत राशि का pensionable service 16 नवम्बर 95 से 31 अगस्त 2014 तक कुल दिन (इसमें Non contributory days घटाया जाएगा) से गुणा किया जाएगा। इसके बाद इस राशि से 25550 भाग दिया जाएगा।

-दूसरे फॉर्मूला में 20 साल के ऊपर सर्विस होने पर 2 वर्ष का वैटेज कुल राशि
Pensionable salary इसमें 2014 सिंतबर से पूर्व एक वर्ष के कुल बेसिक (Basic+DA) राशि का औसत राशि का गुणा 730 से करके 25550 दिन से भाग दिया जाएगा।

येखबरभीपढ़ें:  रेलयात्रीकृपयाध्यानदें…! रेलवेस्टेशनोंपरटहलरहेफर्जीटीटी, दुर्गमेंधराया

तीसरी बात: इस फॉर्मूला में कुल राशि
Pensionable salary इसमें 58 साल समाप्ति माह से पूर्व 5 वर्ष अर्थात 60 माह के कुल बेसिक (Basic+DA) राशि का औसत राशि का pensionable service सिंतबर2014 से सेवानिवृत्त माह, साल कुल दिन (इसमें Non contributari days घटाया जाएगा) से गुणा किया जाएगा। गुणा के बाद 25550 दिन से भाग दिया जाएगा।

चौथी बात: Past service benifit (FPS-71) पूर्व सेवाकाल लाभ
उपरोक्त 4 फॉर्मूले से आई कुल राशि का जोड़ ही उस व्यक्ति को प्राप्त मासिक पेंशन होगी।

येखबरभीपढ़ें:  CG NEWS: 11वीं, 12वींकीपढ़ाईकेसाथही 5789 विद्यार्थीकररहे ITI

-नियोक्ता एम्प्लॉयर द्वारा दी गई सूचना व आंकड़ों के आधार पर EPFO द्वारा आवेदक/कर्मी का जमा की जाने वाली एक्सेल pdf फाइल अपने पोर्टल में डाला है, इसे आप देख सकते हैं। ऊपर दी गई फॉर्मूला के आधार पर गणना कर सकते हैं। कुछ विसंगति हो सकती हैं। अंतिम हिसाब किताब EPFO द्वारा किए गए गणना मान्य होगें।