- ईपीएफओ-EPFO की ओर से दिए गए फॉर्मूले के आधार पर गणना की गई तो डीजीएम की पेंशन करीब 37 हजार रुपए प्रति माह बन रही है।
अज़मत अली, भिलाई। EPS 95: ईपीएस 95 हायर पेंशन (Higher Pension) के लिए गणना का सिलसिला तेज हो गया है। हर कोई अपनी पेंशन का हिसाब लगा रहा है। जो लोग घर बैठे हिसाब नहीं लगा पा रहे हैं, वे पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के सेक्टर-4 कार्यालय में धमक रहे हैं।
कर्मचारियों (Employees) के साथ अधिकारी (Officers) भी आ रहे हैं। डीजीएम (DGM) स्तर के अधिकारी पहुंचे और अपनी पेंशन (Pension) की गणना करा रहे, जिसको देखने के बाद साहब का चेहरा खिल उठा। पूरा लेखा-जोखा लेने के बाद हंसते हुए सीटू दफ्तर से बाहर निकले।
सेल (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से 2016 में रिटायर एक डीजीएम ने अपना हिसाब सीटू (CITU) के महासचिव जेपी त्रिवेदी से लगवाया। श्री त्रिवेदी के मुताबिक कर्मचारियों और अधिकारियों की गणना की जा रही है। सितंबर 2014 में डीजीएम (DGM) की उम्र 58 साल पूरी हो गई थी।
ईपीएफओ-EPFO की ओर से दिए गए फॉर्मूले के आधार पर गणना की गई तो डीजीएम की पेंशन करीब 37 हजार रुपए प्रति माह बन रही है। वहीं, एरियर की राशि 36 लाख रुपए बन रही है।
ईपीएफओ (EPFO) की ओर से यह राशि डीजीएम को प्राप्त होगी। वहीं, डीजीएम की ओर से जमा की जाने वाली राशि करीब 6 लाख रुपए ही है। इस तरह 30 लाख रुपए की सीधी बचत साहब को होगी।
इसी तरह भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से रिटायर एक एजीएम को एरियर मद में 34 लाख रुपए मिल रहा है। हायर पेंशन (Higher Pension) के लिए जो डिफ्रेंस एमाउंट जमा किया जाएगा, उससे ज्यादा एरियर की राशि कार्मिकों के खाते में आएगी। यह सब पेंशन गणना के दौरान सामने आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के BRM ने तोड़ा अपना ही प्रोडक्शन रिकॉर्ड
जून 2016 में 58 साल पूरा होने पर एक कर्मचारी को 6 लाख 76976 रुपया ईपीएफओ (EPFO) के पास जमा करना होगा। जमा करने की राशि जून 2023 में 11 लाख तक पहुंच जाती है। जो पहले पेंशन 3900 रुपए मिल रही थी, वह अब रिवाइज होकर 21639 रुपए हो जाएगी।