EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

  • ईपीएफओ-EPFO की ओर से दिए गए फॉर्मूले के आधार पर गणना की गई तो डीजीएम की पेंशन करीब 37 हजार रुपए प्रति माह बन रही है।

अज़मत अली, भिलाई। EPS 95: ईपीएस 95 हायर पेंशन (Higher Pension) के लिए गणना का सिलसिला तेज हो गया है। हर कोई अपनी पेंशन का हिसाब लगा रहा है। जो लोग घर बैठे हिसाब नहीं लगा पा रहे हैं, वे पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के सेक्टर-4 कार्यालय में धमक रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant: एक्सपांशन प्रोजेक्ट से पहले बवाल, अधिकारियों पर हमला, CISF ने किया लाठीचार्ज, पथराव, आगजनी

कर्मचारियों (Employees) के साथ अधिकारी (Officers) भी आ रहे हैं। डीजीएम (DGM) स्तर के अधिकारी पहुंचे और अपनी पेंशन (Pension) की गणना करा रहे, जिसको देखने के बाद साहब का चेहरा खिल उठा। पूरा लेखा-जोखा लेने के बाद हंसते हुए सीटू दफ्तर से बाहर निकले।

ये खबर भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार ने दिया एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

सेल (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से 2016 में रिटायर एक डीजीएम ने अपना हिसाब सीटू (CITU) के महासचिव जेपी त्रिवेदी से लगवाया। श्री त्रिवेदी के मुताबिक कर्मचारियों और अधिकारियों की गणना की जा रही है। सितंबर 2014 में डीजीएम (DGM) की उम्र 58 साल पूरी हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  तीजा पोरा तिहार: CG की महिलाएं घर ही नहीं, मोर्चा भी संभाल रहीं, CM हाउस में रंगी संस्कृति के रंग में

ईपीएफओ-EPFO की ओर से दिए गए फॉर्मूले के आधार पर गणना की गई तो डीजीएम की पेंशन करीब 37 हजार रुपए प्रति माह बन रही है। वहीं, एरियर की राशि 36 लाख रुपए बन रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  Breaking News:  कोलकाता हाईकोर्ट ने SAIL की याचिका की खारिज, अधिकारियों के खाते में आएगा 30-40% बकाया पर्क्स, लाखों में रकम

ईपीएफओ (EPFO) की ओर से यह राशि डीजीएम को प्राप्त होगी। वहीं, डीजीएम की ओर से जमा की जाने वाली राशि करीब 6 लाख रुपए ही है। इस तरह 30 लाख रुपए की सीधी बचत साहब को होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Engineer’s Day 2023: BSP DIC अनिर्बान दासगुप्ता को मिलेगा लाइफ टाइम इंजीनियरिंग एक्सीलेंस अवार्ड, इधर-CM भूपेश बघेल ने दी बधाई

इसी तरह भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से रिटायर एक एजीएम को एरियर मद में 34 लाख रुपए मिल रहा है। हायर पेंशन (Higher Pension) के लिए जो डिफ्रेंस एमाउंट जमा किया जाएगा, उससे ज्यादा एरियर की राशि कार्मिकों के खाते में आएगी। यह सब पेंशन गणना के दौरान सामने आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के BRM ने तोड़ा अपना ही प्रोडक्शन रिकॉर्ड

जून 2016 में 58 साल पूरा होने पर एक कर्मचारी को 6 लाख 76976 रुपया ईपीएफओ (EPFO) के पास जमा करना होगा। जमा करने की राशि जून 2023 में 11 लाख तक पहुंच जाती है। जो पहले पेंशन 3900 रुपए मिल रही थी, वह अब रिवाइज होकर 21639 रुपए हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  SEFI की कानूनी लड़ाई से SAIL के 15000 व BSP के 4000 अफसरों को मिलेगा लाखों रुपए बकाया पर्क्स -सेल बोर्ड सदस्यों के विदेश दौरे का खामियाजा