Suchnaji

ईपीएस 95 पेंशन: यह करने से अभी से जिंदगी भर पत्नी को मिलेगी 100% हॉयर पेंशन

ईपीएस 95 पेंशन: यह करने से अभी से जिंदगी भर पत्नी को मिलेगी 100% हॉयर पेंशन
  • नॉमिनी के रूप में अगर, किसी ने पत्नी का नाम नहीं जोड़ा है तो जोड़ लें, ताकि संकट के समय परिवार का सहारा पेंशन बनी रही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ईपीएफओ की ओर से डिमांड लेटर जारी किया जा रहा है। लगातार लोगों को लेटर मिल रहा है। कितनी राशि जमा करनी है और कितना एरियर मिलेगा, यह स्पष्ट होता जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : रामभद्राचार्य महाराज को देखिए और कथा सुनिए 14 से 23 तक, बीएसपी वर्कर्स यूनियन जुटा तैयारियों में

इसलिए पेंशन को लेकर कोई लापरवाही न बरतें। छोटी-छोटी लापरवाही भारी पड़ सकती है। खासतौर से नॉमिनी को लेकर। आपकी पत्नी को जिंदगी भर पेंशन मिलती रहे, इसका इंतजाम कर लीजिए। आपकी चूक घर वालों पर भारी पड़ सकती है। इसलिए सतर्क हो जाइए।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन पर मन की बात: सभी पेंशनभोगी एकजुट होकर शत-प्रतिशत मतदान करें, कोई नोटा या बहिष्कार नहीं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ की ओर से ईपीएस 95 हॉयर पेंशन शुरू होने जा रही है। बहुत से लोगों ने नॉमिनी का नाम तक दर्ज नहीं किया है। देश की कई ऐसी कंपनियों के कर्मचारी हैं, जिन्होंने नॉमिनी का कॉलम ही खाली छोड़ा है। यह नुकसानदायक है।\

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: पेंशनर्स की ये बातें रुला देगी आपको, लेकिन सरकार

पढ़िए क्या बोल रहे जानकारी

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी के सामने कई केस आए। यूनियन कार्यालय में बातचीत के दौरान जेपी त्रिवेदी ने बताया कि बहुत से कर्मचारी और अधिकारी नॉमिनी का नाम छोड़ देते हैं। किन्हीं कारणों से उल्लेख नहीं करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: पेंशनर्स की ये बातें रुला देगी आपको, लेकिन सरकार

ऐसे में अगर, एक्सीडेंट में किसी कार्मिक की जान जाती है तो पत्नी पेंशन से वंचित हो जाएंगी। अगर, नॉमिनी में पत्नी के नाम का जिक्र है तो वर्तमान से ताउम्र तक पत्नी पेंशन की हकदार होगी। पेंशन को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होगा। अन्यथा पत्नी हायर पेंशन की राशि से वंचित हो जाएगी।
50 प्रतिशत नहीं, पूरी पेंशन मिलेगी

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: बजट से मायूसी पर पेंशनर्स बोले-हमें दिल्ली नहीं, जाना चाहिए अयोध्या

हादसे में अगर किसी कार्मिक की जान जाती है तो पत्नी को शत-प्रतिशत पेंशन मिलेगी। सामान्य तौर पर पति की मृत्यु के बाद 50 प्रतिशत ही पेंशन का हक पत्नी को होता है। इसलिए नॉमिनी के रूप में अगर, किसी ने पत्नी का नाम नहीं जोड़ा है तो जोड़ लें, ताकि संकट के समय परिवार का सहारा पेंशन बनी रही।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: अधिकार की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका जमीर जिंदा, वे खुद-ब-खुद आ जाते