Suchnaji

EPS 95 Pension: सरकार और EPFO पर भड़के पेंशनर्स, देशभर में हंगामा का प्लान तैयार

EPS 95 Pension: सरकार और EPFO पर भड़के पेंशनर्स, देशभर में हंगामा का प्लान तैयार
  • 10 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे से भविष्य निधि संगठन कार्यालय, पंडरी, रायपुर के समक्ष धरना प्रदर्शन होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 (EPS 95) पेंशनर्स के न्यूनतम पेंशन (Pension) में बढ़ोतरी, विधवा पेंशन को सौ प्रतिशत करने, मुफ्त चिकित्सा सुविधा को लेकर एक बार फिर से सड़क पर पूर्व कर्मचारी और अधिकारी उतरने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सभी को हायर पेंशन देने तथा योग्य पात्रों (Eligible Pensioners) से बुक एडजस्टमेंट (Adjustment) करके एरियर्स लेने और देने तथा अन्य मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर उतरा उतारा जाएगा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:   NPS: SAIL 3% ही देगा डीए-बेसिक का पेंशन अंशदान, सर्कुलर जारी

10 अगस्त को विरोध-प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है। भविष्य निधि संगठन द्वारा पेंशनर्स के प्रति जारी अन्याय के विरुद्ध केंद्रीय राष्ट्रीय संघर्ष समिति फॉर ईपीएस 95 पेंशनर्स” द्वारा लिए गए निर्णयानुसार देश के समस्त क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन कार्यालयों अथवा जिलाधीशों के कार्यालयों के समक्ष, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा।
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाना है। इसके अतरिक्त पार्लियामेंट्री कमेटी ऑन लेबर के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों से, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सभी सदस्यों से भी केंद्रीय नेता व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और ज्ञापन देंगे।

ये खबर भी पढ़ें:   NPS Pension Contribution: SAIL अफसरों का कर्मचारियों की तरह अभी 3% ही जमा होगा अंशदान, Difference Amount मिलेगा अगले साल

यह भी निर्णय लिया गया कि देश के समस्त क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन कार्यालयों अथवा कलेक्टर्स के कार्यालयों के सामने भी एक दिवसीय धरना दिया जाए और उन्हें प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों का 39 माह का बकाया एरियर, NJCS, EPS 95 और EPFO पर SWFI ने लिया यह फैसला

छत्तीसगढ़ के भविष्य निधि संगठन कार्यालय के सामने 10 अगस्त को प्रातः साढ़े दस बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। तत्पश्चात क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Exclusive News: EPS-95 पेंशन के लिए नहीं है कोई नया फॉर्मूला, Pensionable Salary और ब्याज पर आई ये बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ संगठन के अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी ने बताया कि प्रदेश के सभी ईपीएस 95 पेंशनर्स से अपील किया गया है कि उक्त तिथि, समय और स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। याद रखें, एकता में ही ताकत है। पूरे देश में हो रहे आंदोलन का साथ दीजिए और अपनी एकता प्रदर्शित करें।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO बोला-EPS 95 पेंशन के एरियर पर नहीं मिलेगा कोई ब्याज, पेंशन गणना का ये है आसान तरीका

1 अगस्त को कोलकाता में भविष्य निधि संगठन कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना चल रहा है और 4 अगस्त को दिल्ली में श्रम मंत्रालय के सामने केंद्रीय राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और आंदोलन होगा। इसी तरह दिनांक 15 अगस्त तक सभी क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन लगातार होंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  आत्महत्या: Bhilai Steel Plant के कर्मचारी की पत्नी ने फंदे पर झूलकर दे दी जान

10 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे से भविष्य निधि संगठन कार्यालय, पंडरी, रायपुर के समक्ष धरना प्रदर्शन होगा। धरना-प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति फॉर ईपीएस 95 पेंशनर्स के राज्य अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी, एसआर दास-अध्यक्ष, एक्स ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant), यू वरदराजन-अध्यक्ष, एफसीआई (FCI) एम्प्लॉय एंड रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़, आरके वर्मा-अध्यक्ष ईपीएस 95 (EPS -95) पेंशनर्स एसोसिएशन राजनांदगांव, पीएल सोनी-अध्यक्ष बालको सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, डीआर यादव- अध्यक्ष एनएमडीसी रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन (Employees Welfare Association ) किरंदुल, नारायण भावसार-अध्यक्ष, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ राज्य वन विकास निगम, एमएम जिलान, अध्यक्ष एनएमडीसी रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन जगदलपुर, एसजे कुरेशी-अध्यक्ष रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन एचएससीएल, बीके गोरहा-अध्यक्ष रिटायर्ड employees वेलफेयर एसोसिएशन मार्कफेड, एचएन यादव, एन टी पी सी रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन, पीआर वट्टी-अध्यक्ष एनएमडीसी रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन कांकेर, एसके हारून-सचिव एनएमडीसी रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन जगदलपुर, बीजे पटनायक-सचिव राष्ट्रीय संघर्ष समिति रायपुर, राजेश कुमार साहू-अध्यक्ष सहकारी बैंक रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन, पीएल प्रधान-बीएचईएल रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़, एएन मिश्रा-बीएचईएल रिटायर्ड एम्प्लॉय वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़, अनिल नामदेव-अध्यक्ष एनएसी रायपुर जिला, एजाज़ुर रहमान-कोऑर्डिनेटर राजनांदगांव एनएसी, जीपी सिंह- महासचिव एनएसी रायपुर, जफर अली-संयुक्त सचिव एनएमडीसी रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन किरंदुल, आरएल साहू-सचिव एनएमडीसी रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन बचेली, केएस ठाकुर-महासचिव एनएसी भिलाई/दुर्ग, हसन खां-पूर्व इंटक अध्यक्ष एमपीएसआरटीसी शाखा दुर्ग, सीएस श्रीवास्तव-सीएसएस, उमेश उपाध्याय-अध्यक्ष, एनएसी दुर्ग/भिलाई ने समर्थन दिया है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117