ईपीएस 95 पेंशनर्स को भाजपा के घोषणा पत्र से बड़ा झटका, पेंशनभोगियों की प्लानिंग उजागर 

पेंशनर्स बोले- पीएम मोदी ने बुजुर्ग EPS 95 Pensioners की अंतिम उम्मीद पर अंततः पानी फ़ेर ही दिया। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़ाकर 7500 रुपए करने की गारंटी पेंशनर्स मोदी जी से मांग रहे थे। उम्मीद थी कि बीजेपी के घोषणा पत्र में कोई गारंटी दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ न होने का दावा पेंशनर्स ने खुद ही कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन से वंचित करने की तैयारी, अब कोर्ट जाने की बारी, बड़ा नुकसान
पेंशनभोगी Rajendra Bisht ने फेसबुक पर मायूस भरा पोस्ट किया। लिखा-सभी सम्मानित बुजुर्ग EPS 95 Pensioners को आदर सहित प्रणाम…। जैसा कि आप विदित ही है कि देश की सर्व शक्तिशाली और प्रचंड बहुमत की सरकार के मुखिया मोदी जी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र/menifesto जारी कर दिया है, जिसे मोदी जी की गारन्टी का नाम दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: खाते में पैसा भेजने से पहले EPFO का अड़ंगा, पढ़िए SAIL CPF Trust विवाद
पीएम मोदी ने बुजुर्ग EPS 95 Pensioners की अंतिम उम्मीद पर अंततः पानी फ़ेर ही दिया। जैसा कि पूर्वाभास भी था। बुजुर्ग EPS 95 Pensioners यह जानते हुए भी कि अहंकारी बीजेपी सरकार की नजरों में वह मात्र पशु समान हैं तो उनका पशुवत व्यवहार स्वाभाविक है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: ईपीएस कॉर्पस घाटे में, EPFO और PM पर यह दावा

तिलमिलाए EPS 95 Pensioners

तिलमिलाए पेंशनर्स ने यहां तक लिख दिया कि मौजूदा परिदृश्य से स्पष्ट है कि “जीतेगा तो मोदी ही” और “आएगा तो मोदी ही।”
फिर भी इस देश की पवित्र धरती में जन्मे और उम्र के इस पड़ाव में आर्थिक यातनाओं और अभावों का दंश झरने वाले जीवंत सारे बुजुर्ग EPS 95 Pensioners, उनके परिवारों और परिजनों से पुनः विनम्र प्रार्थना है कि अन्यायपूर्ण अत्याचारों की पराकाष्ठा को झेलने के बाद भी आपका वोट यदि बीजेपी को जाता है तो आपका इस धरा में मानवतन के रूप में जन्म लेना अभिशाप होगा।
ये खबर भी पढ़ें : EPS-95 Pension: न्यूनतम पेंशन 7500+DA संभव नहीं!

सामूहिक संकल्प प्रपत्र प्रसारित करने की अपील 

मृत्यु उपरांत भी आपकी आत्मा इस अन्यायकारी व्यवस्था का संताप झेलते रहेगी और परलोक में भी आत्मा असंतृप्त रहेगी। इसलिए देश के सारे बुजुर्ग EPS 95 Pensioners भी बीजेपी के अन्याय की पराकाष्ठा और उनके menifesto/घोषणा पत्र के प्रत्युत्तर में अपना भी सामूहिक संकल्प प्रपत्र प्रसारित कर संकल्पबद्ध हो जाएं कि वह भी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे।
(नोट: यह व्यक्तिगत विचार पेंशनभोगी के हैं। इससे सूचनाजी.कॉम से कोई संबंध नहीं है।)
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 उच्च पेंशन योजना का विकल्प चुनने वालों के साथ EPFO कर रहा Denial Of Justice…!