Suchnaji

राउरकेला स्टील प्लांट ने बनाया चकाचक शौचालय, कार्मिकों को बड़ी राहत

राउरकेला स्टील प्लांट ने बनाया चकाचक शौचालय, कार्मिकों को बड़ी राहत
  • पूरा क्षेत्र टाइलयुक्त है। बेहतर स्वच्छता, हाथ की धुलाई और साफ़ सफाई सुविधा के लिए बरामदे में पर्याप्त संख्या में वॉश बेसिन भी लगाए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL, Rourkela Steel Plant (RSP)) के प्रशासनिक भवन परिसर में कार्मिकों के लिए चकाचक टॉयलेट बनाया गया है। इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट से कर्मचारियों, अधिकारियों और ठेका मजदूरों को राहत मिलेगी।

प्रबंधन का कहना है कि नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा और भलाई के लिए इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दोहराती है, जिससे इसके व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा मानक और मज़बूत होंगे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : सारी मर्यादाओं को लांघ रहे हैं भाजपा नेता, जानिए कब-कब बिके मंगलसूत्र: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

आयोजित एक समारोह में महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके.दास और महा प्रबंधक प्रभारी (सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज) पवन गुप्ता ने नई सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभाग और प्रशासनिक ब्लॉक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

समारोह का संचालन वरिष्‍ठ प्रबंधक (सी.ई.एस.) अंबुजा मलिक और टीम के साथ-साथ उप महा प्रबंधक (कार्मिक) एसके.देव और कार्मिक (सामान्य प्रशासन) टीम द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: क्वेस्ट ऑन प्रश्नोत्तरी में आप भी लीजिए हिस्सा, मिलेगा बम्पर इनाम

भारतीय और पश्चिमी शैली वाली नई आधुनिक शौचालय सुविधा में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग खंड हैं। महिला वाले हिस्से में कपडे बदलने के लिए अतिरिक्त प्रावधान है।

पूरा क्षेत्र टाइलयुक्त है। बेहतर स्वच्छता, हाथ की धुलाई और साफ़ सफाई सुविधा के लिए बरामदे में पर्याप्त संख्या में वॉश बेसिन भी लगाए गए हैं। ब्लॉक में 24 घंटे पानी की सुविधा के साथ हवादार प्रावधान और बेहतरीन प्रकाशमय इन्तजाम है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की खदान से आई हड़कंप मचाने वाली फोटो, पढ़िए डिटेल

शौचालय कर्मचारियों, ठेका कर्मियों और परिदर्शकों के उपयोग के लिए है। गौरतलब है कि, प्रशासनिक भवन में सैकड़ों हितधारक विभिन्न प्रयोजनों के लिए आते हैं। इसके अलावा कई ठेका कर्मी भी परिसर में विभिन्न कार्यों में लगे हुए हैं। यह कदम हितधारकों की संतुष्टि और स्वच्छता लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में एक पहल है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट