फर्जीवाड़े पर UP Congress ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसा है।
सूचनाजी न्यूज, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फर्जी दूतावास पकड़ा गया है। गिरोह काम कर रहा था। कई देशों का राजदूत तक यहां तैनात कर दिए गए थे। हैरान करने वाली बात यह है कि गिरोह ने सरगनाह ने पीएम मोदी के साथ खुद की फोटो तक लगा रखी थी। साथ ही कई देशों के राष्ट्रपति व राष्ट्र प्रमुखों के साथ भी फोटो देखी गई है। पुलिस ने कोठी पर छापा मारकर कई लक्जरी गाड़ी, पैसे, कीमती घड़ी, वीआइपी नंबर पलेट पकड़े हैं।
आरोपी हर्षवर्धन के बारे में सेंट्रल एजेंसी ने इनपुट दिया था। यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई की। 2011 में सेटेलाइट फोन के साथ यही आरोपी पकड़ा गया था। इसके बाद से यह लापता था। अचानक से एक बड़े फर्जीवाड़े के साथ सबके सामने आया है। इस खबर को लेकर हर तरफ हड़कंप मच गया है।
इस फर्जीवाड़े पर UP Congress ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा-भाजपा राज में ठग ही VIP हैं! आप कॉनमैन किरण पटेल को भूले नहीं होंगे, जिसने खुद को PMO का शीर्ष अधिकारी बताकर खूब सरकारी मेहमान नवाजी करवाई।
अब इनसे भी एक हाथ आगे हर्षवर्धन जैन नामक ठग ने गाज़ियाबाद में एक फर्जी Embassy (दूतावास) ही खड़ी कर दी। वह खुद को कई छोटे देशों का Ambassador बताया करता और डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता। उसके पास से 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट और यहां तक कि विदेश मंत्रालय की मोहर भी मिली है। देश-प्रदेश की सुरक्षा का ये हाल है-डबल इंजन सरकार गहरी नींद में सो रही है!