कोविड 19 से मृत व्यक्ति के घर वालों को मिलेगा पैसा, सरकार ने जारी किया 1 करोड़ 7 लाख, ये है जिलेवार आंकड़ा

  • कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान सहायता उपलब्ध कराने आवंटन जारी।
  • राजनांदगांव को 10 लाख रुपए, धमतरी 3 लाख रुपए, दुर्ग 29.50 लाख रुपए, खैरागढ़-छुईखदान 3 लाख रुपए आवंटित।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) के नेतृत्व में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Revenue Minister Tankaram Verma) की पहल पर कोविड-19 (Covid 19) से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए 14 जिलों को 1 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: हिंसा के बीच बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भागीं, हर तरफ खून-खराबा, बनेगी अंतरिम सरकार

Vansh Bahadur

आवंटित राशि (Allocated Amount) में जिला राजनांदगांव (District Rajnandgaon) को 10 लाख रुपए, धमतरी 3 लाख रुपए, दुर्ग 29.50 लाख रुपए, खैरागढ़-छुईखदान 3 लाख रुपए, बलौदाबाजार 46 लाख रुपए, कोण्डागांव 50 हजार रूपए, बलरामपुर 50 हजार रूपए, कबीरधाम 50 हजार रुपए, कोरबा 2 लाख रुपए, बालोद 3 लाख रुपए, बेमेतरा 2 लाख रूपए, महासमुंद 3 लाख रुपए, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी 3 लाख रुपए, गरियाबंद एक लाख रुपए शामिल है। अनुदान सहायता की इस राशि का वितरण डीबीटी या संबंधित हितग्राही अथवा आश्रित के बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने बदला पेंशन का नियम, इनकी साइन से खाते में आएगा पैसा