सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कोयला लदे ट्रक में आग लगने की घटना सामने आ रही है। आग कैसे लगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।
कोयला जलकर खाक हो गया है। घटना के बाद से ट्रक चालक लापता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। किसका ट्रक है और कहां कोयला जा रहा था, समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि मरोदा ओवर ब्रिज के पास चालक ट्रक लेकर पहुंचा था कि अचानक से उसे धुआं उठता दिखाई दिया। शीशे में धुआं देखक उसने ट्रक रोक दिया। गाड़ी से नीचे उतरा तो आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड को करीब दो घंटे का समय लगा।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: बिजली चोरी पर लगाम लगाओ भाई, घाटे की करो भरपाई