Suchnaji

Bhilai Steel Plant के पूर्व CGM जीपी सिंह, सीनियर मैनेजर सत्यवान नायक ले आए अवॉर्ड, भुवनेश्वर चैप्टर को मिला बेस्ट QCFI अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant के पूर्व CGM जीपी सिंह, सीनियर मैनेजर सत्यवान नायक ले आए अवॉर्ड, भुवनेश्वर चैप्टर को मिला बेस्ट QCFI अवॉर्ड
  • क्यूसीएफआई भुवनेश्वर चैप्टर, बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित। जीपी सिंह एवं सत्यवान नायक ने ग्रहण किया पुरस्कार।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्कल ऑफ़ इंडिया (Quality Circle of India) द्वारा प्रतिवर्ष चैप्टर के विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन कर पूरे देश में संचालित 35 चैप्टरों के मध्य बेस्ट चैप्टर अवार्ड प्रदान किया जाता है। इस वर्ष भी नागपुर में आयोजित नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के आयोजन में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPEO को समय पर नहीं मिली जानकारी, स्पष्टीकरण, अटकी पेंशन, सड़क पर बवाल

जिसमें क्यूसीएफआई, भुवनेश्वर चैप्टर को ईडी – क्यूसीएफआई डीके श्रीवास्तव एवं क्यूसीएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट अविनाश मिश्रा द्वारा बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भुवनेश्वर चैप्टर को प्रारंभ करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डायरेक्टर क्यूसीएफआई एवं वाइस प्रेसिडेंट तथा भिलाई चैप्टर के सचिव जीपी सिंह एवं चैप्टर के पीआरओ सत्यवान नायक ने ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पर हंगामा शुरू, EPFO कार्यालय का घेराव, हायर पेंशन, पत्रकारों, विधवाओं का भी ख्याल

कड़े मापदंडों पर परखा गया

विदित हो कि भुवनेश्वर चैप्टर द्वारा निरंतर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, नियमित मैगजीन का प्रकाशन, विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन, चैप्टर कन्वेंशंस का बेहतर आयोजन, क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के प्रचार प्रसार तथा विविध सीएसआर गतिविधियों का संचालन किया जाता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल: NJCS मीटिंग से पहले दे दिया नोटिस, संयुक्त यूनियन सभी प्लांट और खदान करेगी 29-30 को हड़ताल

इन बिंदुओं पर निर्धारित मूल्यांकन के पश्चात प्राप्त अंकों के आधार पर भुवनेश्वर चैप्टर को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। चैप्टर चेयरमैन एसएस मोहंती के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन, चैप्टर सचिव रामशंकर दास के सतत प्रयास तथा गवर्निंग काउंसिल के सदस्य द्वय बिभू दत मिश्र एवं सत्यवान नायक के सक्रिय सहयोग से यह पुरस्कार भुवनेश्वर चैप्टर प्राप्त करने में सफल रहा।

ये खबर भी पढ़ें : 57वीं रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी मीट: Bokaro Steel Plant में महामंथन

भुवनेश्वर को मिला पूर्ण चैप्टर का दर्जा

भिलाई चैप्टर के मेंटरशिप मे 8 जुलाई 2018 को भुवनेश्वर सब-चैप्टर की शुरुआत की गई थी। विगत 5 वर्षों में भुवनेश्वर सब-चैप्टर ने निरंतर प्रगति की है। भुवनेश्वर सब-चैप्टर के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए क्यूसीएफआई के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने भुवनेश्वर को पूर्ण चैप्टर का दर्जा प्रदान किया। इस हेतु भुवनेश्वर चैप्टर की ओर से सत्यवान नायक ने आवेदन व प्रस्तुति के माध्यम से भुवनेश्वर चैप्टर की उपलब्धियों से क्यूसीएफआई बोर्ड को अवगत कराया। पूर्ण चैप्टर का दर्जा दिलाने में ईडी(क्यूसीएफआ) डीके श्रीवास्तव तथा मेंटर चैप्टर भिलाई के सचिव तथा क्यूसीएफआई के डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट जीपी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अफसर की पत्नी के गले से दिनदहाड़े सोने की चेन खींचने की कोशिश

चैप्टर चेयरमैन मोहंती ने दी बधाई

चैप्टर चेयरमैन एसएस मोहंती एवं चैप्टर सचिव राम शंकर दास ने भुवनेश्वर चैप्टर को पूर्ण दर्जा दिए जाने तथा बेस्ट चैप्टर अवार्ड प्रदान करने के लिए डीके श्रीवास्तव तथा जीपी सिंह को विशेष रूप से आभार ज्ञापित किया। इसके साथ ही श्री मोहंती एवं श्री दास ने सत्यवान नायक एवं बिभू दत्त मिश्र के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विशेष रूप से रेखांकित किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP में फिर भगदड़, CISF जवान, कर्मचारियों ने किया मॉक ड्रिल, गैस रिसाव के घायलों को लेने पहुंची एम्बुलेंस

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117