GM सुमिता डे, विजय शर्मा, AGM सुभाष भाई पटेल संग 21 अधिकारियों को बीएसपी ने दे दी विदाई, पढ़ें नाम

GM Sumita Dey Vijay Sharma AGM Subhash Bhai Patel along with 21 other officers are retiring from BSP read their names

भिलाई इस्पात संयंत्र के 21 कार्यपालकों को दी गई भावभीनी विदाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के खदानों सहित विभिन्न विभागों में पदस्थ 21 कार्यपालकों के 30 जून 2025 को सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में उन कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एनके बंछोर ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश और सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों ने सेल में अपने सेवा अनुभव और सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया। जून 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में शामिल हैं-महाप्रबंधक (ओपी-2) पूर्ण चंद्र बाग, महाप्रबंधक (एस्टेट) विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (एफ एंड पी शॉप) सुधाकर नंदकर, महाप्रबंधक (प्रोपेन स्टोरेज) रमेश प्रसाद अहिरवार, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) सुमिता डे, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सनत कुमार बाला रिटायर हो रहे।

इनके अलावा उप महाप्रबंधक (आरसीएल) प्रशांत जोशी, सहायक महाप्रबंधक (एलए) सुभाष भाई पटेल, सहायक महाप्रबंधक (ओपी-2) डोमार सिंह साहू, सहायक महाप्रबंधक (एचआर) बीजू जॉर्ज, सहायक महाप्रबंधक (टीईईडी) जय प्रकाश पांडे, सहायक महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) प्रवींद्र कुमार कांबले, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) शांति स्वरूप मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (आईओसी-माइन्स) रजत कुमार बनर्जी की सेवा पूरी हो रही।

सहायक महाप्रबंधक (आरसीएल) भीमराव फुसे, वरिष्ठ प्रबंधक (आरसीएल) प्रशांत कुमार देशपांडे, वरिष्ठ प्रबंधक (सीओसीसीडी) के निखाले, वरिष्ठ प्रबंधक (मार्स) ताल सिंह वर्मा, प्रबंधक (आईओसी-माइन्स) अजीत कुमार किंडो, प्रबंधक (सीएमएम) अरविंद ताराचंद रामटेके, जेओ (ओएचपी) गोवर्धन लाल टंडन का नाम भी शामिल है।