Suchnaji

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर तक नहीं रहेगी कैंसिल, अब इस रूट से चलेगी रोज ट्रेन

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर तक नहीं रहेगी कैंसिल, अब इस रूट से चलेगी रोज ट्रेन

-रद्द की गई गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रिस्टोर करते हुये परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल नहीं होगी। रेलवे ने कैंसिल करने का आदेश जारी किया था, जिसे वापस ले लिया गया है। ट्रेन को रिस्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : साफ पानी पिलाने का झांसा दे रहे विधायक, BSP के 336 करोड़ के प्रोजेक्ट को बता रहे अपना, पानी जाएगा प्लांट में, घरों में नहीं

अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का कार्य किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म के चौड़ीकरण आदि का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसको देखते हुए कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा

इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2023 तक तथा 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को 12 सितम्बर 2023 से 16 अक्टूबर 2023 तक रद्द करने की घोषणा की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा इन दोनों गाड़ियों को रिस्टोर करते हुए उपरोक्त अवधि में परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मुगल सराय जंक्शन-पाटलीपुत्र-हाजीपुर स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएगी। अतः ये गाड़ियां इस अवधि में रद्द नहीं रहेगी, उपरोक्तानुसार परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए