Suchnaji

BSP कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: सेक्टर-2 की रातों-रात लबालब भर रही टंकी, घरों में सुबह से पहुंचेगा पानी

BSP कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: सेक्टर-2 की रातों-रात लबालब भर रही टंकी, घरों में सुबह से पहुंचेगा पानी

-शुक्रवार सुबह से ही सेक्टर-2 में पानी सप्लाई शुरू हो जाएगा। यह लोगों के लिए बड़ी राहत है।

AD DESCRIPTION

अज़मत अली, भिलाई। सेक्टर-4 पानी टंकी हादसे की वजह से सेक्टर-2 व सेक्टर-4 के रहवासी लगातार पानी किल्लत से जूझ रहे हैं। अब सेक्टर-2 वालों को राहत मिलने जा रही है। जर्जर पाइपलाइन और वाल्व को सुधार लिया गया है। मरौदा टैंक से आ रही पाइपलाइन को सेक्टर-2 की लाइन से डायरेक्ट कनेक्ट करने में कामयाबी मिल गई है।

रात 12 बजे तक बीएसपी पीएचई की टीम मरम्मत कार्य में जुटी रही। पाइपलाइन को जोड़ने के बाद चेक किया गया तो पानी सेक्टर-2 टंकी तक पहुंच रहा है। बताया जा रहा है कि लबालब टंकी को भरा जा रहा है। शुक्रवार सुबह से ही सेक्टर-2 में पानी सप्लाई शुरू हो जाएगा। यह लोगों के लिए बड़ी राहत है।

अब तक भिलाई नगर निगम और बीएसपी टैंकर के जरिए लोगों तक पानी पहुंचा रहा था। सेक्टर-2 की सप्लाई लाइन में मरोदा की लाइन को जोड़ने में सफलता मिलते ही अब सेक्टर-4 के लिए भी सकारात्मक खबर आ गई है। अब इसी लाइन में सेक्टर-4 की सप्लाई लाइन को जोड़ दिया जाएगा, जिससे सेक्टर एरिया में रहने वालों को भरपूर पानी मिल सकेगा।

सेक्टर-4 की लाइन को खोज लिया गया है। शुक्रवार देर रात तक इसकी पाइपलाइन व वाल्व आदि का कार्य पूरा करने की कोशिश की जाएगी। सब कुछ सही रहा तो शनिवार सुबह से यहां भी पानी मिल सकता है। अन्यथा और इंतजार करना पड़ सकता है।