जनवरी 2017 से प्रभावी नए वेतनमान के अनुसार 39 माह की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। आधे-अधूरे वेतन समझौते, 39 माह के बकाया एरियर आदि को लेकर आक्रामक रूख कर्मचारी अपना रहे हैं। दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) में ईडी वर्क्स कार्यालय का घेराव किया गया। Hindustan Steel Workers Union (INTUC) ने हल्ला बोला।
ये खबर भी पढ़ें: 50 ग्राम सोना और 39 माह के बकाया एरियर से ध्यान हटाने जबरन आती है बार नई बात…
लंबे समय से लम्बित मांगों को लेकर ईडी (वर्क्स) डीएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी की। HSWU के महासचिव रजत दीक्षित,परेश नाथ कर्मकार, शान्तनु भट्टाचार्जी, समीर राय ने कर्मचारियों की पीड़ा को सुनाया। प्रदर्शन में अविजीत सिन्हा, उत्पल डे, संजीब घोष शामिल रहे। प्रदर्शन के बाद इंटक यूनियन के सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल ने ईडी वर्क्स से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों की ये हैं प्रमुख मांगें
-अक्टूबर 2021 में NJCS में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार श्रमिकों के वेतन का अंतिम निपटान किया जाए।
-जनवरी 2017 से प्रभावी नए वेतनमान के अनुसार 39 माह की बकाया राशि का भुगतान।
-15 वर्षीय प्रोत्साहन योजना (आरआईएस-07) में संशोधन।
-विभिन्न विभागों के रिक्त पदों को भरा जाए।
-टाउनशिप की समस्याओं का समाधान किया जाए।
-बिजली और पानी की आपूर्ति की खराब स्थिति को सुधारा जाए।
ईडी वर्क्स आश्वासन दिया है कि….
इंटक यूनिन के नेताओं ने बताया कि ईडी (वर्क्स) ने आश्वासन दिया है कि वह उपरोक्त जायज मांगों के लिए पहल करेंगे। उनके स्तर पर भी और कॉर्पोरेट स्तर पर भी बातचीत की जाएगी। उन्होंने दुर्गापुर व इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह के साथ चल रही बातचीत और आगे की तैयारियों के बारे में भी यूनियन पदाधिकारियों को जानकारी दी। तरुण नाथ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हल्ला बोल कार्यक्रम का समापन हुआ।
दूसरी ओर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेतन समझौते को लेकर हर यूनिट में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। कोई यूनियन ऐसी नहीं होगी, जिसने आवाज नहीं उठाई। लोकसभा में सवाल तक पूछे गए। अब इसी कड़ी में एक और आवाज जुड़ गई है। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पत्र को संज्ञान में लेकर केंद्रीय श्रमायुक्त ने सेल चेयरमैन और शिकायतकर्ता को वार्ता के लिए बुलाया गया है। दिल्ली में 28 जून को सुबह 11.30 बजे से बैठक है।