Hanuman Jayanti 2023: 151 मंदिरों से निकलेगी ध्वज यात्रा, सेक्टर-1 से सेक्टर 9 हनुमान मंदिर तक उमड़ेगा भक्तों का रेला, 70 हजार लोगों के लिए महाप्रसादी मेला

  • भव्य मनेगा भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव,प्रदेश भर से आएंगी झांकी और डीजे।
  • जय हनुमान सेवा वाहिनी का हर साल भव्य तरीके से मनाती है श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव ये 7वां वर्ष।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शहर में हनुमान जी के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होने वाला है। हजारों की तादाद में पूरे प्रदेश भर से हनुमानजी के भक्त इस आयोजन में शामिल होने वाले हैं। सिर्फ यही नहीं प्रदेश के प्रत्येक जिले से आकर्षक और मनमोहक झांकियां और डीजे भी इस आयोजन में शामिल होंगे।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेक्टर 1 मां शारदा मंदिर से सेक्टर 9 हनुमान मंदिर तक होगी ध्वज यात्रा। मंदिरों से भक्त ध्वज लेकर निकलेंगे और पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सेक्टर 9 हनुमानजी के मंदिर पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले भगवान श्री हनुमान जी की भव्य महा आरती की जाएगी। हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण करेंगे। इस आयोजन में प्रमुख रूप से भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल होंगे। हजारों भक्त एकसाथ हनुमान चालीसा का पाठ कर शहर के हर परिवार के सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे।

AD DESCRIPTION

आकर्षक झांकी के होंगे दर्शन

भगवान श्री हनुमान जी की जन्मोत्सव के भव्य आयोजन में शहरवासियों को विशाल और विशेष आकर्षके झांकी का नजारा देखने को मिलेगा। प्रदेश भर से अलग अलग जिले से झांकी आएगी, जो डीजे के साथ पूरे शहर का भ्रमण करेगी।

AD DESCRIPTION

50 हजार भक्तों के लिए बनेगा महाप्रसादी

जय श्री हनुमान वाहिनी हर साल भगवान श्री हनुमान जी की जयंती बड़े ही उत्साह और धूमधाम से पूरे श्रद्धा पूर्वक मानती है। पिछले बार 101 मंदिरों से ध्वज यात्रा निकाली गई थी और 50 हजार भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया था। इस साल दुर्ग जिले के 151 मंदिर से ध्वज यात्रा निकालेंगे और 70 हजार से अधिक भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!