Suchnaji

High Court का आदेश: Bhilai नगर निगम जीई रोड से कब्जेदारों को करेगा बेदखल

High Court  का आदेश:  Bhilai नगर निगम जीई रोड से कब्जेदारों को करेगा बेदखल
  • अपर आयुक्त एवं उप अधीक्षक यातायात पुलिस ने सामान खुद हटाने को कहा। अन्यथा बेदखली कार्रवाई में होगा नुकसान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शहर की सुंदरता व सुगम यातायात में अवैध कब्जा तथा सार्वजनिक स्थलों पर खड़े वाहन, कंडम वाहन बाधक हैं। इसे हटाने के लिए भिलाई नगर निगम द्वारा आगामी सप्ताह से अभियान चलाया जाएगा, जिसमें व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant की महिला अधिकारी का कभी डांस, तो कभी तांडव, ट्रेनी के सिर पर मारा टिफिन बाक्स, हड़कंप

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

निगम सभागार में आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर  जीई रोड से लगे सर्विस रोड पर रि-सेल वाहनो (Resale Vehicle) के विक्रेताओं की आहुत बैठक में उक्त बातें अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कही। उन्होंने व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित  किया गया है कि फुटपाथ, पार्किंग,सार्वजनिक स्थल, सड़क से अवैध कब्जा हटाया जाए, ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

ये खबर भी पढ़ें :  New Pension Scheme की ताजा खबर:  NPS के खिलाफ रेल कर्मचारियों का मतदान, अब वोटों की गिनती, OPS के लिए जनवरी में हड़ताल तय

इसी के परिपालन में भिलाई के सेकण्ड हैण्ड वाहन विक्रेताओ (Second Hand Vehicle Dealers) को इस बात की जानकारी हो कि जी.ई.रोड के दोनों किनारों पर सर्विस रोड में अपने विक्रय वाहनों को प्रदर्शन के लिए रखते हैं, जो यातायात में सबसे बड़ा बाधा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: 2018 चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने खाई थी गंगाजल की सौगंध, अब ये नेताजी हाथ में गंगाजल लेकर केंद्रीय मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

व्यापारी अपने वाहन को वहां से हटा लें, ताकि निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही से बच सके। दक्षिण गंगोत्री व्यवसायी क्षेत्र से आये व्यापारी हरजीत सिंह तथा हरीश पटेल ने सुझाव देते हुए कहा कि निगम अपनी भूमि का हमसे किराया वसूल करे अथवा हम व्यापारियों को अपने वाहनों को खड़े करने के लिए एक स्थान निर्धारित कर दे, ताकि हम अपना वाहन विक्रय के लिए सड़क पर न रखें।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension: 37 हजार के आसपास मिल सकती है उच्च पेंशन

अपर आयुक्त एवं उप अधीक्षक यातायात पुलिस ने इस बात पर कड़ी आपत्ति की। उन्होंने कहा-संजय नगर तालाब के पास सड़क मोड पर सर्विस सेंटर चलाया जा रहा है और वाहन को सड़क पर खड़ा जाता है।  व्यापारी उसे तत्काल बंद करें।

ये खबर भी पढ़ें :  Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

अपर आयुक्त श्री द्विवेदी (Additional Commissioner Shri Dwivedi) ने व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो दिनों में जी.ई.रोड के दोनों किनानों में मार्किग कर अवैध कब्जे पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। वाहन व्यापारी अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर रखें, ताकि निगम कार्यवाही से होने वाले असुविधा से बचा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो जवान चपेट में, इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर भेजा रायपुर

बैठक में जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, यातायात पुलिस विभाग के उप अधीक्षक पी.डी. चन्द्रा, राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, वाहन विक्रेता जोगेन्द्र, सय्यद अली, मोहम्मद आलम, शिवकुमार सिन्हा, शंकरदास, बंटी सिद्दीकी, संतोष साहू, नरेश आदि उपस्थित रहे।