- अपर आयुक्त एवं उप अधीक्षक यातायात पुलिस ने सामान खुद हटाने को कहा। अन्यथा बेदखली कार्रवाई में होगा नुकसान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शहर की सुंदरता व सुगम यातायात में अवैध कब्जा तथा सार्वजनिक स्थलों पर खड़े वाहन, कंडम वाहन बाधक हैं। इसे हटाने के लिए भिलाई नगर निगम द्वारा आगामी सप्ताह से अभियान चलाया जाएगा, जिसमें व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है।
निगम सभागार में आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर जीई रोड से लगे सर्विस रोड पर रि-सेल वाहनो (Resale Vehicle) के विक्रेताओं की आहुत बैठक में उक्त बातें अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कही। उन्होंने व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है कि फुटपाथ, पार्किंग,सार्वजनिक स्थल, सड़क से अवैध कब्जा हटाया जाए, ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
इसी के परिपालन में भिलाई के सेकण्ड हैण्ड वाहन विक्रेताओ (Second Hand Vehicle Dealers) को इस बात की जानकारी हो कि जी.ई.रोड के दोनों किनारों पर सर्विस रोड में अपने विक्रय वाहनों को प्रदर्शन के लिए रखते हैं, जो यातायात में सबसे बड़ा बाधा है।
व्यापारी अपने वाहन को वहां से हटा लें, ताकि निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही से बच सके। दक्षिण गंगोत्री व्यवसायी क्षेत्र से आये व्यापारी हरजीत सिंह तथा हरीश पटेल ने सुझाव देते हुए कहा कि निगम अपनी भूमि का हमसे किराया वसूल करे अथवा हम व्यापारियों को अपने वाहनों को खड़े करने के लिए एक स्थान निर्धारित कर दे, ताकि हम अपना वाहन विक्रय के लिए सड़क पर न रखें।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: 37 हजार के आसपास मिल सकती है उच्च पेंशन
अपर आयुक्त एवं उप अधीक्षक यातायात पुलिस ने इस बात पर कड़ी आपत्ति की। उन्होंने कहा-संजय नगर तालाब के पास सड़क मोड पर सर्विस सेंटर चलाया जा रहा है और वाहन को सड़क पर खड़ा जाता है। व्यापारी उसे तत्काल बंद करें।
अपर आयुक्त श्री द्विवेदी (Additional Commissioner Shri Dwivedi) ने व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो दिनों में जी.ई.रोड के दोनों किनानों में मार्किग कर अवैध कब्जे पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। वाहन व्यापारी अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर रखें, ताकि निगम कार्यवाही से होने वाले असुविधा से बचा जा सके।