भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को माइंस में 28 हजार तक मिलता है वेतन, प्लांट में आधा भी नहीं, विधायक देवेंद्र बने इंटक ठेका यूनियन के संरक्षक

Honor of contract workers of Bhilai Steel Plant, MLA Devendra became patron of INTUC contract union
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के माइंस में आंदोलन कर श्रमिकों को रात्रि भत्ता एवं इंसेंटिव और स्पेशल एलाउंस मिलाकर 21000 रुपए से 28000 रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिलाया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मई दिवस के अवसर पर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा की भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों के हक एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए इंटक यूनियन से मिलकर प्रयास किया जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र का श्रमिक नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उत्पादन कर रहा है, जिस तरीके से एनएमडीसी में श्रमिकों को न्यूनतम वेतन के साथ-साथ अनेक सुविधाएं एवं भत्ते दिलाई जाती है। उसी तरीके से भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों के लड़ाई के लिए, इंटक यूनियन प्रयास करेगी और इस लड़ाई को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर सेल के सभी श्रमिकों को उनका हक दिलाया जाएगा।

AD DESCRIPTION

प्रदेश महासचिव अभय सिंह ने कहा श्रमिकों की एकता एवं संगठित होने के बल पर भिलाई इस्पात संयंत्र के माइंस में आंदोलन कर श्रमिकों को रात्रि भत्ता एवं इंसेंटिव और स्पेशल एलाउंस मिलाकर 21000 रुपए से 28000 रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिलाया गया है। आप लोग भी संगठित होकर इंटक के बैनर तले संघर्ष जारी करें। यहां भी श्रमिकों को 21000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिलाया जाएगा।

AD DESCRIPTION


विधायक देवेंद्र यादव बोले-संघर्ष में रहेंगे साथ

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों के हकों की लड़ाई एवं अन्य सुविधा दिलाने के लिए यूनियन का संरक्षक बनाया गया। अध्यक्ष संजय साहू ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों को उनका पूरा हक दिलाने के लिए हर स्तर पर आंदोलन एवं संघर्ष किया जाएगा।
ठेका मजदूरों के सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम को विधायक देवेंद्र यादव राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव प्रदेश महासचिव अभय सिंह एवं यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने संबोधित किया। आभार प्रदर्शन कोला राजू ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, जिला इंटक के अध्यक्ष पूरन वर्मा, प्रदेश महासचिव वंश बहादुर सिंह, ठेका श्रमिक यूनियन के उपाध्यक्ष सीपी वर्मा, आर दिनेश, गुलाब दास, मनोहर लाल चंद्रशेखर, अज्जू मार्टिन, शेखर शर्मा, अनिल कुमार, दामन साहू, रेशम राठौर, ज्ञानेश्वर नारायण, इंद्रमणि, नवीन कुमार, अनिल कुमार एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिक उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *