- अजय पांडेय पहली बार 2012 में वित्त एवम लेखा विभाग के जोनल रिप्रेजेंटेटिव बने और लगातार चार बार इस पद बने रहे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन कार्यालय (Bokaro Steel Officers Association Office) सेक्टर 4F में JO 2008-10 बैच के लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में लंबित मुद्दों पर चर्चा की गई और आगे का एक्शन प्लान भी तैयार किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कार्मिकों का गिफ्ट डकार गए HOD, DIC साहब दिलवाइए पुरस्कार
इस मीटिंग में बैच के अधिकारियों ने नवनिर्वाचित सेफी उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय को सेफी में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और उनको सम्मानित भी किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कार्मिकों का गिफ्ट डकार गए HOD, DIC साहब दिलवाइए पुरस्कार
विदित हो कि अजय कुमार पांडेय भी JO 2008 बैच से हैं। उनकी इस जीत से बैच के सभी अधिकारियों में खुशी का माहौल है। अधिकारियों ने बताया कि बोकारो के इतिहास में आज तक कोई SEFI वाइस चेयरमैन का पद हासिल नहीं कर पाया था।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कार्मिकों का गिफ्ट डकार गए HOD, DIC साहब दिलवाइए पुरस्कार
पिछले कई वर्षों से सेफी में बोकारो का प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा था। लेकिन इस बार अजय पांडेय ने वाइस चेयरमैन का पद जीतकर न सिर्फ बोकारो को सेफी स्तर पर प्रतिनिधित्व दिलवाया, बल्कि अपनी नेतृत्व का लोहा भी मनवा लिया। सेफी में बोकारो के प्रतिनिधत्व के लिए वर्षों तक प्रयास होता रहा लेकिन, सफलता हाथ नहीं लग सकी थी।
अजय पांडेय पहली बार 2012 में वित्त एवम लेखा विभाग के जोनल रिप्रेजेंटेटिव बने और लगातार चार बार इस पद बने रहे। इसी क्रम में एक बार BSOA में उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़े थे। मगर मात्र एक वोट से असफल रहे थे। 2022 में BSOA चुनाव में महासचिव के पद पर अकेले चुनाव लड़े पर सफलता नहीं हासिल हो सकी। दूसरी बार रविभूषण एवं बप्पी कुमार के साथ टीम बनाई और पहली बार BSOA चुनाव में महासचिव बने और अब पहली बार में ही बोकारो के लिए एक महत्वपूर्ण पद पर जगह बनाने में सफल रहे।
ये खबर भी पढ़ें: कृषि व ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी
इस मौके पर मनोज कुमार, मुरारी प्रसाद, यूसी कुम्भकार, एके चौबे और सुरेश प्रसाद के अलावा कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।