Suchnaji

चाइना मार्केट में कब्जेदार की गुंडई, BSP अफसरों को घर में घुसकर मारने की धमकी, गाली-गलौज, FIR दर्ज

चाइना मार्केट में कब्जेदार की गुंडई, BSP अफसरों को घर में घुसकर मारने की धमकी, गाली-गलौज, FIR दर्ज

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट(Bhilai Steel Plant) का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) लगातार कब्जेदारों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। बुधवार को चाइना मार्केट पहुंची टीम के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए बीएसपी ने एफआइआर (FIR) दर्ज करा दी है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: फेस्टिवल एडवांस में 5000 नहीं, चाहिए एक माह का डीए-बेसिक

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

संपदा न्यायालय के आदेश के परिपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में  सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा चौक चौराहों को भीड़-भाड़ से बचाए रखने, रोड किनारे अवैध रूप से ठेले-खोमचे, फल ठेले इत्यादि लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाने का काम नियमित रूप से किया जाता है। जिससे संयंत्र में कार्मिकों के जाते तथा आते समय होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सकें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: फेस्टिवल एडवांस में 5000 नहीं, चाहिए एक माह का डीए-बेसिक

इसी तारतम्य में बुधवार को लगभग 11.00 बजे प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा किए जाने वाले दैनिक निरीक्षण, सर्विलॉस के तहत बोरिया गेट के सामने रोड क्रमॉक 02   चाइना मार्केट पर रोड किनारे लगे अवैध ठेले खोमचे वालों को हटाने की कार्यवाही किया जा रही थी। साथ इस स्थान से लगे संपदा न्यायालय द्वारा बोरिया गेट के पास रोड क्रं. 02 पर बीएसपी भूमि पर 1847 वर्गफीट पर बने  शेड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ताजा खबर: पेंशनर्स उठाइए फायदा

इस पर कब्जा कर अवैध तरीके से ठेले काउंटर इत्यादि रखने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही यहां लोगों का जमवाडा लगा रहता है। संपदा न्यायालय ने डिक्री आदेश जारी किया। इस पर शेड का कब्जा हटाने प्रवर्तन अनुभाग के अधिकृत किया गया है।

प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा किए जाने वाले दैनिक कार्यवाही के पश्चात बोरिया गेट के पास रोड क्रं. 02 पर बीएसपी भूमि पर  बने  शेड का भी निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान अवैध कब्जाधारी रामाराव-निवासी खुर्सीपार पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग की बदली तारीख, अब 19 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे श्रमिक नेता-अफसर

बीएसपी का कहना है कि इस स्थल पर अवैध ठेले-खोमचे, सब्जी व अन्य दुकान वालों को सरक्षण देता है। इसके द्वारा प्रवर्तन टीम के सदस्यों को ‘गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी व गन्दी गन्दी गालियां दी गई। रामा  राव  ने कहा कि तुम लोगों और तुम्हारे अधिकारी को भी घर में घुस कर मारूगा। यह बोलते हुए प्रवर्तन टीम द्वारा किए जा रहे कार्य में बाधा डाला गया। एवं टीम के सभी सदस्यो को देखलेने की धमकी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग की बदली तारीख, अब 19 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे श्रमिक नेता-अफसर

इसके द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उक्त शेड का निरीक्षण करने नहीं दिया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा प्रवर्तन टीम के महिला सुरक्षा गार्ड तथा पूरी टीम के सामने ही बहुत ही गंदी-गंदी गाली दी। प्रवर्तन टीम द्वारा किए जा रहे कार्यवाही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai BMS ने QR कोड और RFID पर कही बड़ी बात, गिनाई उपलब्धियां और की 17 मांग

भिलाई स्टील प्लांट(Bhilai Steel Plant) के स्वामित्व की संम्पति की सुरक्षा में कार्यरत तथा न्यायालयीन आदेश के अनुपालन में कार्यरत भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी एवं  कर्मचारी अपने दायित्वों/ ड्यूटी  का निवर्हन  करने वाले कार्मिक आईपीसी के प्रावधान  21 (12) के तहत लोक सेवक के अन्तर्गत आते है। अतः  लोक दायित्वों के निर्वहन कने वाले बी.एस.पी. कार्मिकों को डराने धमकाने वाले गाली गलौच करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालना आईपीसी की धारा के अंतर्गत अपराध है। ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति रामाराव,निवासी खुर्सीपार के विरूद्ध अतिशीघ्र सख्त कार्यवाही करने के लिए भट्टी थाना में तहरीर दी गई, स पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

भट्टी थाना द्वारा रामाराव के ऊपर  एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया गया है। घटना की सूचना प्रबंधन को दे दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : RFID के खिलाफ SAIL Bokaro Steel Plant के कर्मचारी उतरे सड़क पर, हंगामा