- तीसरे चरण के साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा इलेक्शन होगा कम्पलीट।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabah Election 2024) के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तीसरे फेज में देश के 12 राज्य और यहां की 94 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाके और उत्तर भाग की संपूर्ण सात सीट पर वोटिंग हो रही है।
दुर्ग लोकसभा सीट से सीधा मुकाबला भाजपा के विजय बघेल का कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है। मतदान को लेकर अच्छी खबर आ रही है। बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं भिलाईनगर से विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 5 बीएसपी स्कूल में वोट डाला। मतदान केंद्र पर सुबह से ही लाइन लगी। लाइन में लगकर विधायक और उनकी पत्नी ने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद बाहर निकले विधायक ने कहा-इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है। बिलासपुर की जनता ने मन बना लिया है। जीत कर आ रहे हैं। दुर्ग जिले के मतदाताओं से भी अपील किया कि मतदान के लिए घर से निकलें।
बीएसपी सेक्टर 5 स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक ईवीएम बंद होने से काफी देर तक मतदान रुका रहा। काफी गहमा गहमी का माहौल दिखा। लंबी लाइन लगी रही। वहीं, कांग्रेस और भाजपा के समर्थक अपने-अपने टेबल पर मोर्चा संभाले दिखे। इसी बूथ पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल भी वोट डालते हैं। समाचार लिखे जाने तक वह मतदान के लिए नहीं पहुंचे थे।
11 लोकसभा क्षेत्र में बंटे छत्तीसगढ़ में फर्स्ट फेज में एक और सेकंड फेज में तीन सीट पर पहले ही वोटिंग हो चुकी है। थर्ड फेज के बाद प्रदेश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाएगा। सात मई के बाद सभी की निगाहें चार जून को जारी होने वाली रिजल्ट पर रहेगी।
Chhattisgarh Election Update
1) 07 लोकसभा सीट पर वोटिंग
2) रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर–चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में इलेक्शन
3) 04 सीट पर फर्स्ट और सेकंड फेज में हुई थी वोटिंग
4) फर्स्ट फेज में बस्तर, सेकंड फेज में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में पड़े थे वोट
5) थर्ड फेज के साथ छत्तीसगढ़ में कंप्लीट होगा इलेक्शन
6) थर्ड फेज के लिए बने 15,701 पोलिंग बूथ
7) 07 मई को सुबह 07 से शाम 06 बजे तक होगी वोटिंग
8) 48 घंटे पहले यानी रविवार शाम से थम चुका है चुनावी शोर–गुल
9) 48 घंटों के लिए बंद रहेगी शराब दुकानें
10) 168 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में होगा कैद
11) 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी मैदान में
13) सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बलों की 202 कंपनियां तैनात
14) एक करोड़ 39 लाख एक हजार दो सौ 85 (01,39,01,285) मतदाता करेंगे वोट
15) कोरबा में कांग्रेस तो बाकी छह सीट पर BJP से है मौजूदा सांसद