Suchnaji

लोकसभा चुनाव 2024: मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जलपान से पहले मतदान, ईवीएम खराब, बिलासपुर रवाना होने से पहले देवेंद्र यादव ने भिलाई में डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024: मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जलपान से पहले मतदान, ईवीएम खराब, बिलासपुर रवाना होने से पहले देवेंद्र यादव ने भिलाई में डाला वोट
  • तीसरे चरण के साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा इलेक्शन होगा कम्पलीट।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabah Election 2024) के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तीसरे फेज में देश के 12 राज्य और यहां की 94 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाके और उत्तर भाग की संपूर्ण सात सीट पर वोटिंग हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : चुनाव से एक दिन पहले Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को बड़ी राहत, भिलाई टाउनशिप में अब दोनों वक्त पानी, BMS ने दिया सांसद विजय बघेल को श्रेय

AD DESCRIPTION

दुर्ग लोकसभा सीट से सीधा मुकाबला भाजपा के विजय बघेल का कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है। मतदान को लेकर अच्छी खबर आ रही है। बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं भिलाईनगर से विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 5 बीएसपी स्कूल में वोट डाला। मतदान केंद्र पर सुबह से ही लाइन लगी। लाइन में लगकर विधायक और उनकी पत्नी ने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये खबर भी पढ़ें : राजेंद्र साहू इंटरव्यू: Bhilai Steel Plant, 26 हजार मजदूरी, Sector 9 Hospital और साहू समाज पर खुलकर बोले कांग्रेस प्रत्याशी

मतदान के बाद बाहर निकले विधायक ने कहा-इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है। बिलासपुर की जनता ने मन बना लिया है। जीत कर आ रहे हैं। दुर्ग जिले के मतदाताओं से भी अपील किया कि मतदान के लिए घर से निकलें।

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election 2024: Chhattisgarh की 7 सीट पर वोटिंग, 15 प्वॉइंट्स से समझिए इलेक्शन के इंपॉर्टेंट फैक्टर्स

बीएसपी सेक्टर 5 स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक ईवीएम बंद होने से काफी देर तक मतदान रुका रहा। काफी गहमा गहमी का माहौल दिखा। लंबी लाइन लगी रही। वहीं, कांग्रेस और भाजपा के समर्थक अपने-अपने टेबल पर मोर्चा संभाले दिखे। इसी बूथ पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल भी वोट डालते हैं। समाचार लिखे जाने तक वह मतदान के लिए नहीं पहुंचे थे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Weather: बेतहाशा गर्मी के बीच प्रदेश का बदला मौसम, छाए बादल, यहां बारिश की संभावना

11 लोकसभा क्षेत्र में बंटे छत्तीसगढ़ में फर्स्ट फेज में एक और सेकंड फेज में तीन सीट पर पहले ही वोटिंग हो चुकी है। थर्ड फेज के बाद प्रदेश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाएगा। सात मई के बाद सभी की निगाहें चार जून को जारी होने वाली रिजल्ट पर रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : चुनावी चकल्लस: देवेंद्र यादव बिलासपुर से चुनावी पिच पर, सुर्खियां बटोर रहे भिलाई में, तो क्या पांडेयजी का रास्ता हो रहा साफ…

Chhattisgarh Election Update

1) 07 लोकसभा सीट पर वोटिंग

2) रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर–चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में इलेक्शन

3) 04 सीट पर फर्स्ट और सेकंड फेज में हुई थी वोटिंग

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg के स्ट्रॉग रूम के लिए कड़ी व्यवस्था, पुलिस ने रुट किया डायवर्ट, एंट्री-एग्जिट का बनाया फिक्स प्वाइंट

4) फर्स्ट फेज में बस्तर, सेकंड फेज में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में पड़े थे वोट

5) थर्ड फेज के साथ छत्तीसगढ़ में कंप्लीट होगा इलेक्शन

6) थर्ड फेज के लिए बने 15,701 पोलिंग बूथ

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election 2024: 12 राज्य, 94 सीट, 1351 प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ में यहां वोटिंग

7) 07 मई को सुबह 07 से शाम 06 बजे तक होगी वोटिंग

8) 48 घंटे पहले यानी रविवार शाम से थम चुका है चुनावी शोर–गुल

9) 48 घंटों के लिए बंद रहेगी शराब दुकानें

10) 168 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में होगा कैद

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg लोकसभा क्षेत्र में करीब 11 लाख युवा मतदाता, एजुकेशन हब के वोटर्स का समझिए समीकरण

11) 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी मैदान में

13) सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बलों की 202 कंपनियां तैनात

14) एक करोड़ 39 लाख एक हजार दो सौ 85 (01,39,01,285) मतदाता करेंगे वोट

15) कोरबा में कांग्रेस तो बाकी छह सीट पर BJP से है मौजूदा सांसद

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: थमा चुनावी शोर, छत्तीसगढ़ के सबसे साक्षर जिला दुर्ग में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स, राजेंद्र साहू-विजय बघेल में सीधी टक्कर