- एनजेसीएस लीडर राजेंद्र सिंह के मुताबिक सेल प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं के बीच 17 अक्टूबर को होगी बोनस मीटिंग
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के बोनस को लेकर चल रहे विवाद का 17 अक्टूबर को फैसला हो जाएगा। एनजेसीएस कोर कमेटी की मीटिंग दिल्ली मुख्यालय में होगी। सेल प्रबंधन ने इसकी घोषणा कर दी है। एनजेसीएस नेता राजेंद्र सिंह के मुताबिक कर्मचारियों को बेहतर बोनस दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।
पिछली बार 40 हजार पांच सौ रुपए बोनस कर्मचारियों के खाते में आया था। इस बार इससे अधिक बोनस की मांग की जाएगी। गुरुवार को प्रोक्टशन एंड प्रोडक्टिविटी (production-productivity) की मीटिंग में बोनस और बकाया एरियर का मुद्दा उठाया गया था। लेकिन प्रबंधन ने इस विषय पर बात करने से मना कर दिया था।
कर्मचारियों की भावनाओं को देखते हुए शुक्रवार सुबह से सेल कॉर्पोरेट ऑफिस (SAIL Corporate Office) के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल कर बोनस मीटिंग की तारीख घोषित करने का दबाव बनाया, जिसके बाद प्रबंधन ने 17 अक्टूबर की तारीख घोषित कर दी है।
एचएमएस भिलाई के महामंत्री प्रमोद कुमार मिश्र ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि सेल कॉर्पोरेट ऑफिस (SAIL Corporate Office) और राजेंद्र सिंह द्वारा बनाया गया दबाव सार्थक रहा।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP के सीनियर मैनेजर को संचार में उत्कृष्टता के लिए मिला चाणक्य पुरस्कार 2023