Suchnaji

दुर्ग जिला विकास सहकारी समिति की जरूरी मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण बैठक

दुर्ग जिला विकास सहकारी समिति की जरूरी मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण बैठक

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। भारत सरकार (Govt of India) के सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली (Ministry of Cooperation, New Delhi) के दिशा और निर्देशन के अनुसार छत्तीसगढ़ में सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाने और उसकी धरातल स्तर पर पहुंच के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गठित जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा के बीच स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी फैसिलिटी

दुर्ग कलेक्टोरेट सभागार में मंगवलार को ये बैठक हुई। दुर्ग जिला सहकारी विकास समिति की अध्यक्ष और दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में इस बैठक में एजेंडावार मुद्दों पर चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने मध्य वायु कमान के एओसी-इन-सी का पदभार संभाला

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (Durg Collector Richa Prakash Choudhary) ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति या फिर प्राथमिक दुग्ध और मत्स्य सहकारी समितियों से आच्छादित करने के लिए रिलेटेड डिपार्टमेंट को निर्देश दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र में “हम भी है तैयार एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

इसी तरह सभी पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर एवं ई-डिस्ट्रिक्ट के तौर पर ID जनरेट करने और राष्ट्रीय बीज सहकारी समिति, जैविक सहकारी समिति और निर्यात सहकारी समितियों में सभी सेवा सहकारी समितियों में शत-प्रतिशत मेंबर बनाने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को निर्देश दिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का हमला, ‘BJP राज में रोज हो रहा गैंगरेप

इस बैठक में दुर्ग के ADM अरविंद एक्का, दुर्ग जिला पंचायत के CEO अश्वनी देवांगन, सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक अवधेश मिश्रा, पशु पालन विभाग के उप संचालक डॉ.सुधीर प्रताप सिंह, मत्स्य विभाग की उप संचालक सीमा चंद्रवंशी, कृषि विभाग के उप संचालक संदीप भोई, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के CEO श्रीकांत चंद्राकर, ईडीएम श्रुति अग्रवाल और नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अंशु गोयल व अन्य अफसर मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर : गलत ढंग से गाड़ी चलाने वाले 611 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड! Durg Police का बड़ा एक्शन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117