यूनियन नेताओं ने टाउनशिप की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर देने से अवैध कब्जे की समस्या से हमें छुटकारा मिलेगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में दो नई व्यवस्था होने जा रही है। पहला इंडियन कॉफी हाउस की सौगात कर्मचारियों को मिलेगी। अब तक प्लांट के बाहर इस्पात भवन में ही काफी हाउस में कर्मचारी और अधिकारी पेट-पूजा करते थे। कर्मचारियों की मांग पर प्रबंधन अब प्लांट के भीतर भी इसकी व्यवस्था करने जा रही है। जज्द ही काफी हाउस खोला जाएगा।
स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के पदाधिकारियों की मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल) संदीप माथुर के साथ बैठक हुई। यूनियन नेताओं ने प्लांट के अंदर कॉफी हाउस की शाखा खोलने, 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस कर देने, फायर ब्रिगेड के कर्मियों का प्रमोशन पॉलिसी बनाने, एसीजेएसए एवं अनुकंपा नियुक्ति वाले कर्मियों का ट्रेनिंग पीरियड जोड़ने, मेन गेट पर धूप से बचने शेड निर्माण करने, प्लांट में कूलर की सप्लाई बढ़ाने की मांग की। साथ ही कैंटीन में खाद्य सामग्री के बढ़े हुए रेट पर आपत्ति दर्ज कराई।
बैठक में मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल) संदीप माथुर ने बताया कि प्लांट के अंदर बेहतर टॉयलेट सुविधा के लिए प्रबंधन ने सुलभ से एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत जल्दी प्लांट में सुलभ शौचालय के 10 ब्लॉक बनाए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक में 5 टॉयलेट होंगे, जिसमें चार जेंट्स एवं एक लेडीज टॉयलेट होगा।
यूनियन नेताओं ने कहा कि इंटक पहले से प्लांट में काफी हाउस की ब्रांच खोलने की मांग कर रही है। इस पर महाप्रबंधक ने बताया कि जल्द ही प्लांट के अंदर एक कॉफी हाउस का ब्रांच खोला जाएगा। बैठक में इंटक ने फायर ब्रिगेड में नई प्रमोशन पॉलिसी बनाने की मांग की। फायर ब्रिगेड कर्मियों को रिस्क अलाउंस देने की मांग रखी।
यूनियन नेताओं ने टाउनशिप की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर देने से अवैध कब्जे की समस्या से हमें छुटकारा मिलेगा। एसीजेएसए एवं अनुकंपा नियुक्ति व फायर ब्रिगेड में ज्वाइन किए कर्मियों का भी ट्रेनिंग पीरियड जोड़ने की मांग की।
साथ ही एचआरडीसी में ईपीएस-95 फॉर्म भरने के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाने को कहा। यूनियन नेताओं ने मेन गेट के पास ड्यूटी से निकलते समय कर्मियों को धूप में हो रही परेशानियों की समस्या को रखते हुए कहा कि बोरिया गेट की भांति मेन गेट पर भी शेड निर्माण किया जाए। गर्मी को देखते हुए प्लांट के हर विभागों में नया कूलर पर्याप्त मात्रा में देने की मांग किए।
यूनियन नेताओं ने कैंटीन की नई दर पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि खाने का रेट बढ़ाकर 19 रुपए किया गया है, जबकि कैंटीनों में नियमित कर्मचारियों के साथ ठेका श्रमिकों की संख्या बहुत होती है। उन्होंने कैंटीन के खाद्य सामग्री के बढ़े हुए रेट पर पुनर्विचार करने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें:EPS 95: EPFO पोर्टल पर ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म अब 25 अप्रैल तक भरें, SAIL ने बढ़ाई तारीख
प्रतिनिधिमंडल ने बोरिया गेट पर यातायात पुलिस चौकी खोलने एवं ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतरीन करने के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। मुख्य महाप्रबंधक पर्सनल संदीप माथुर ने इन सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रबंधन से महाप्रबंधक (पर्सनल-आईआर) जेएन ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक पर्सनल आरके महाराणा, इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष किचलू, चंद्रशेखर सिंह, पीवी राव, एस रवि, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: ऑल इंडिया NMDC वर्कर्स फेडरेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर और संजय सिंह बने महासचिव