अपनी प्रस्तुति की सॉफ्ट कॉपी चयन बैठक से कम से कम दो दिन पहले पीईएसबी को भेज दें।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में बोकारो स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज का चयन 22 अगस्त को हो जाएगा। प्रभारी निदेशक (बोकारो स्टील प्लांट) के पद के लिए चयन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इंटरव्यू में 12 अधिकारियों को बुलाया गया है। दोपहर 3 बे से इंटरव्यू है।
लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board) की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के मुताबिक इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को भी सलाह दी गई है कि वे चयन बैठक के दौरान अपनी उपलब्धियों और कंपनी के विज़न (अधिकतम 4-6 स्लाइड) पर प्रस्तुति/भाषण देने के लिए तैयार होकर आएँ।
इसके अलावा, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी प्रस्तुति की सॉफ्ट कॉपी चयन बैठक से कम से कम दो दिन पहले पीईएसबी को भेज दें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सुविधा की अपनी व्यवस्था स्वयं करेंगे।
जानिए इंटरव्यू में कौन-कौन
एस. सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक, मिश्र धातु इस्पात संयंत्र दुर्गापुर।
दीपेंदु घोष, कार्यकारी निदेशक (कार्य), इस्को इस्पात संयंत्र।
संदीप कुमार कर, कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
दिलीप कुमार मिश्रा, कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), सेल रिफ्रैक्टरी
कंपनी लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
राकेश कुमार, कार्यकारी निदेशक (कार्य), भिलाई स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
मुन्ना प्रसाद सिंह, कार्यकारी निदेशक (खान), राउरकेला इस्पात संयंत्र, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल)
प्रिया रंजन, कार्यकारी निदेशक (संचालन), स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल)
शिउ कोंथम सुधाकर, महाप्रबंधक, ओएम (ऊर्जा प्रबंधन विभाग, वीएसपी पिंक, राष्टोय इस्पात निगम लिमिटेड
एसकेवीएन आचार्युलु, महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (एम)-वीसी सिंटर प्लांट, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
शरत चंद्र चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक, मेकॉन, बोकारो।
वसुधा चंद्र सूरतकल, मुख्य महाप्रबंधक (खनन), केआईओसीएल लिमिटेड।
ब्रजेश कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (सी एंड सी) कोक ओवन अनुभाग एवं प्रभारी, रिफ्रेक्ट्रीज, रांची, मेकॉन लिमिटेड
ये खबर भी पढ़ें: बोनस और एरियर पर हल्ला बोल होगा बोकारो में, क्या आवाज पहुंचेगी दिल्ली तक