Suchnaji

Job News: RBI में 1000 रुपए प्रति घंटे की नौकरी, 18 पोस्ट पर नियुक्ति, 22 दिसंबर तक भेजिए आवेदन

Job News: RBI में 1000 रुपए प्रति घंटे की नौकरी, 18 पोस्ट पर नियुक्ति, 22 दिसंबर तक भेजिए आवेदन
  • भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय, शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई – 400001 को 22 दिसम्बर 2023 को 17:00 बजे से पहले आवेदन पहुंचना चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में नौकरी करने का मौका आपको मिलने जा रहा है। निश्चित प्रति घंटा पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर बैंक में अंशकालिक चिकित्सा सलाहकार (एमसी) की नियुक्ति प्रक्रिया मुंबई में शुरू कर दी गई है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के CM होंगे मोहन यादव, OBC चेहरा पर भाजपा का दांव, 2 डिप्टी सीएम भी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

प्रति घंटे निश्चित पारिश्रमिक पर तीन (03) वर्षों के लिए विशुद्ध रूप से संविदा के आधार पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा सलाहकार (एमसी) के 18 पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Chief Minister: विष्णु देव साय का पंच से लेकर सीएम तक का सफर, दादा भी थे विधायक

रिक्तियों के लिए 22 दिसंबर तक भेजें आवेदन

योग्य उम्मीदवार केवल अनुबंध-I में दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एक सीलबंद लिफाफे में क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, भर्ती अनुभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय, शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई – 400001 को 22 दिसम्बर 2023 को 17:00 बजे से पहले पहुंच जाना चाहिए। सीलबंद लिफाफे पर बड़े अक्षरों में ‘प्रति घण्टे के निश्चित पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर चिकित्सा सलाहकार (एमसी) के पद के लिए आवेदन’ लिखा होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, 3 मंजिल ऊंचाई से गिरा मजदूर, टूटी हड्डियां, आइसीयू में भर्ती

आरबीआई की इस वेबसाइट को चेक करते रहें

ध्यान दें कि इस विज्ञापन पर जारी शुद्धिपत्र, यदि कोई हो, केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा। इसलिए दलालों के चंगुल में न फंसे। बैंक की वेबसाइट को चेक करते रहें।

ये खबर भी पढ़ें : घासीदास-तरण तारण जयंती 2023: 2 दिन तक मटन-चिकन की दुकानें रहेंगी बंद

आय और संपत्ति प्रमाणपत्र

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जारी और वर्ष 2023-24 के लिए वैध “आय और संपत्ति प्रमाण पत्र” प्रस्तुत कर उठाया जा सकता है। ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार नोट करें कि यदि पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 22 दिसम्बर 2023 को या उससे पूर्व विद्यमान डीओपीटी दिशानिर्देशों के अनुसार उनके पास “आय और संपत्ति प्रमाणपत्र” नहीं है, तो ऐसे ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार केवल ‘सामान्य (GEN)’ श्रेणी के तहत आवेदन करें।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant सेक्टर-1 में और भिलाई नगर निगम पॉवर हाउस से खदेड़ रहा कब्जेदारों को, अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर

आवेदक के पास यह पात्रता मानदंड जरूरी

-आवेदक के पास चिकित्सा की एलोपैथिक प्रणाली में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय की एम.बी.बी.एस. की डिग्री होनी चाहिए।

-इस पद के लिए जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Chief Minister: विष्णु देव साय पहुंचे भगवान राम की चौखट पर

-आवेदक के पास एलोपैथिक प्रणाली में मेडिकल प्रेक्टिशनर के तौर पर किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में अर्हता पश्चात न्यूनतम 2 (दो) वर्ष का कार्य-अनुभव होना चाहिए।

-आवेदक का अपना क्लिनिक / औषधालय या निवास स्थान बैंक औषधालय से 40 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए

ये खबर भी पढ़ें : प्रतिबंधित समय में BSP की सड़क पर बाहरी वाहनों की आवाजाही, बढ़े हादसे, CITU-पुलिस की बैठक में बड़ा फैसला

ये है पारिश्रमिक, कार्य समय एवं अन्य शर्तें

(i) संविदा अवधि के दौरान, प्रति घंटे 1,000 का पारिश्रमिक दिया जाएगा। देय मासिक पारिश्रमिक में से 1,000 प्रति माह की राशि को वाहन व्यय के रूप में माना जाएगा और रु.1,000 प्रति माह मोबाइल शुल्क की प्रतिपूर्ति के रूप में भुगतान किया जाएगा। संविदा के आधार पर नियुक्त बीएमसी को कोई अन्य सुविधाएं/अनुलाभ देय नहीं होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर गृह मंत्रालय का नाम आते ही BJP-BSP वर्कर्स यूनियन तिलमिलाई, कहा-लोकसभा में नुकसान पहुंचाने की तैयारी

(ii) नियुक्ति विशुद्ध रूप से संविदा के आधार पर है। नियुक्ति पर कोई सेवानिवृत्ति लाभ जैसे पेंशन, भविष्य निधि या ग्रेच्युटी देय नहीं होंगे। कोई अवकाश, अनुलाभ/सुविधाएं स्वीकार्य नहीं होंगी।

यदि किसी सार्वजनिक अवकाश के दिन किसी औषधालय में जाना आवश्यक हो तो रुपये 1,000 प्रति घंटे की दर से मुआवजा/प्रतिकर का भुगतान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड के खलनायक रज़ा मुराद पहुंचे सेक्टर-9 हॉस्पिटल, हुआ एक्स-रे, सेल्फी लेने वालों का मजमा

(iii) पारिश्रमिक का भुगतान वास्तविक ड्यूटी घंटों के अनुसार किया जाएगा और यह समावेशी होगा।

(v) बैंक की आवश्यकता के अनुसार एक चिकित्सा सलाहकार के कार्य समय के घंटों की संख्या को प्रति सप्ताह 30 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। तथापि, सभी औषधालयों में एक बीएमसी के कार्य समय के कुल घंटे प्रति सप्ताह 30 घंटे से अधिक नहीं होने चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Boakro Steel Plant: खदान और प्लांट के 9 अफसरों को मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड

चयन प्रक्रिया के बारे में भी पढ़िए

(i) बैंक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एक साक्षात्कार आयोजित करेगा। साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को सीमित करने के लिए बैंक न्यूनतम पात्रता मानकों आदि को बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन गुड न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट के आदेश से 2014 से पहले रिटायर्ड की बढ़ी उम्मीद, EPFO फंसा

इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा। केवल पात्रता मानदंड को पूरा करने से उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का हकदार नहीं होगा। बैंक साक्षात्कार के लिए संभावित आवेदकों को छोड़कर, अन्य आवेदकों के साथ किसी भी प्रकार के पत्राचार पर विचार नहीं करेगा जो साक्षात्कार के लिए पात्र नहीं पाए जाते हैं / पात्र नहीं माने जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  चुनाव खत्म होते ही Bhilai Township के कब्जेदारों पर टूट पड़ा BSP इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट