जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत 03 आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं 07 आगंनबाड़ी सहायिका के नियुक्ति की जानी है।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। बेरोजगार युवाओं के लिए नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए रोजगार मेला का आयोजन 22 जून को भिलाई के लाइवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 में किया जाएगा। रोजगार मेला में नियोजक एसबीआई लाईफ इंश्योंरेंस, वन स्टाफिंग एण्ड सॉल्यूशन, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस आर्य नगर कोहका भिलाई, विनायक जॉब के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा लाईलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ए मार्केट भिलाई में 22 जून को समय प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।
इधर-3 आगंनबाड़ी कार्यकर्ता,7 आगंनबाड़ी सहायिका भर्ती
दुर्ग। जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत 03 आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं 07 आगंनबाड़ी सहायिका के नियुक्ति की जानी है। जिसमें गौरैयापारा सिकोलाभाठा, तितुरडीह केन्द्र क्र.-02 व पचरीपारा केन्द्र क्रमांक-01 में आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं राजीव नगर केन्द्र क्र.-04, तितुरडीह केन्द्र क्र.-01, उड़ियापारा केन्द्र क्र.-03, बांधा तालाब केन्द्र क्र.-03, बांधा तालाब केन्द्र क्र.-04, इंदिरा कॉलोनी पोटिया रोड दुर्ग एवं ठगड़ा नहर दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।
इसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार वांछित जानकारियों के साथ आवेदन 21 जून से 05 जुलाई 2023 तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी), में कार्यालयीन समय 10 बजे से 5 बजे तक सीधे अथवा पंजीकत डॉक द्वारा जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी उक्त परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।