Job News: क्या आप भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले हैं, तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी सरकारी नौकरी, तगड़ी सैलरी

  • बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन’ ने असिस्टेंट इंजीनियर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। अगर आप भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड (Engineering Background) वाले है और आप गवर्नमेंट जॉब (Government Job) की तलाश कर रहे है तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। आप हमारे बताए हुए प्रोसेस को फॉलो कर गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अपनी मेहनत और सफिशिएंट स्टडी के माध्यम से आप इसमें सलेक्ट भी हो सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : पदनाम पर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कहा-थैंक्यू SAIL

एक्चुअली आपके लिए ‘बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission)’ ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। जो भी इसके लिए इंट्रेस्टेड है और उनके पास इसके लिए सफिशिएंट एलिटिबलिटी भी है वो तुरंत इसमें अप्लाई कर दें। इस पोस्ट के लिए 15 जून से फॉर्म फील होना शुरू भी हो चुका है। इसके लिए 30 जून 2024 लास्ट डेट तय की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL के कर्मचारियों का बदला पदनाम, अब कहलाएंगे जूनियर इंजीनियर

सूत्रों की मानें तो बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) के कुल एक सौ 18 (118) पोस्ट निकाले है। इसमें एक सौ 13 (113) पोस्ट पर असिस्टेंट सिविल इंजीनियर के है। जबकि पांच पोस्ट असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए तय किए गए है। इसका मलतब सिविल बैकग्राउंड और मैकेनिकल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट ही इसके लिए प्रमुखता से अप्लाई कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP प्रबंधन से नाराज BMS नेता पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार के पास, गिनाई खामियां, दिया न्यौता

यह है एलिटिबिलिटी

इसकी एलिटिबिलिटी की बात करें तो कैंडिडेट एफिलिएटेड यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट (Affiliated University or Institute) से B.E या B.Tech होने चाहिए। इसमें उम्र की बात की जाए तो कैंडिडेट की मिनिमम एज 21 ईयर होना चाहिए। सबसे मैसिमम एज 37 ईयर्स होना चाहिए। रिजर्व कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को रूल्स के हिसाब से एज में कंसेशन मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्यों में प्राचार्य, प्राध्यापक, निजी संस्थाओं के सदस्यों संग पांच विधायक, पढ़िए नाम

ऐसे होंगे सलेक्ट

इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट के सलेक्शन के लिए एक प्रोसेस तय किया गया है। इसमें दो फेज का प्रोसेस होगा। पहले फेज में एग्जाम देना होगा। एग्जाम को क्लियर करने वालों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा। इंटरव्यू को क्रैक करने वाले चुनिंदा कैंडिडेट्स वेकेंट पोस्ट वाइस सलेक्ट हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: 1000 में जिंदगी गुजारने वाले पेंशनर्स मांग रहे 10 हजार, मोदी को हर महीने चिट्ठी लिखेंगे पेंशनभोगी

फीस और मिलने वाली सैलरी

इसमें अप्लाई करने के लिए कुछ फीस भी तय की गई है। यह फीस कैटेगिरी वाइस है। इसमें जनरल (UR), बैकवर्ड क्लास और इकोनॉमिकल बैकवर्ड क्लास के लिए नौ सौ 50 (950) रुपए फीस तय किया गया है। जबकि बाकी कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के लिए दो सौ (200) रुपए फीस तय की गई है।
जबकि इस पोस्ट पर पे स्केल की बात करें तो इसमें पे लेवल-9 के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जिसका मतलब कम से कम 50 हजार (50,000) रुपए तक सैलरी परमंथ मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल से लेकर हाउस रेंट जैसी कई सुविधाएं भी इसमें मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organization: पेंशन आंदोलन पर ताज़ा खबर, पीएमओ पहुंचने की तैयारी

विजिट करें वेबसाइट

इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है। सबसे पहले BPSC की ऑफिशियली वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आपको इसके लिए bpsc.bih.nic.in पर प्रोसेस करना होगा। इस वेबसाइट पर ही अप्लाई प्रोसेस होगा। एडमिट कार्ड से लेकर अन्य जरूरी अपडेट आपको यहीं से मिलेगा। इसलिए फॉर्म अप्लाई करने के बाद आप कंटिन्यू वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।

ये खबर भी पढ़ें : NEET Exam Result पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोबारा होगी इनकी परीक्षा, 23 जून को आएगा रिजल्ट, बगैर जांच सरकार बोली-कोई भ्रष्टाचार नहीं