- सेल प्रबंधन के रवैये के खिलाफ कर्मचारी यूनियनों ने दिखाई एकजुटता।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोनस के लिए 1 अक्टूबर को सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा बुलाई गई बैठक विफल होने के बाद पांचों एनजेसीएस यूनियन नेताओं ने हड़ताल में जाने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में भिलाई की संयुक्त ट्रेड यूनियन मे शामिल 9 ट्रेड यूनियनो द्वारा शनिवार 5 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे से मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा।
1 अक्टूबर को सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा बोनस के लिए बैठक बुलाया गया था, जिसमें प्रबंधन 26500 से ज्यादा बोनस नहीं देने पर अड़ा रहा। पांचों एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) द्वारा बोनस फार्मूला (Bonus Formula) बदलने की मांग की गई। प्रबंधन के आडियल रूख को देखते हुए बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई।
सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा एमओयू के बाद एरियर नहीं देने, वेज रिवीजन पूरा नहीं करने एवं बोनस फार्मूला नहीं बदलने से नाराज एनजेसीएस यूनियनों ने 2 अक्टूबर को यह निर्णय लिया कि नवंबर में पूरे सेल में एक साथ हड़ताल किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले 5 अक्टूबर को सभी यूनिट में प्रदर्शन किया जाएगा एवं 14 व 15 अक्टूबर को धरना दिया जाएगा।
भिलाई की संयुक्त यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह ने बताया कि एनजेसीएस यूनियन के द्वारा लिए गए निर्णय के तारतम्य में भिलाई की इंटक, बीएमएस, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, लोईमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 5 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे से सेल प्रबंधन की मनमानी एवं तानाशाही के खिलाफ मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा।
संयुक्त यूनियन ने भिलाई के सभी कर्मचारियों से अपील किया है कि इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। साथ ही 14 व 15 अक्टूबर को होने वाले धरना में भी कर्मचारी शामिल होकर सेल प्रबंधन को अपने आक्रोश से अवगत कराएं।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच