SAIL IISCO Burnpur Steel Plant यूनियन चुनाव पर रोक, कोलकाता हाईकोर्ट से स्टे

Kolkata High Court grants stay on CITU's plea on SAIL IISCO Burnpur Steel Plant union election
  • केंद्रीय श्रम विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर सीटू ने उठाया सवाल।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel plant) के यूनियन चुनाव पर स्टे लग गया है। श्रम विभाग के रवैये और पत्राचार न करने के खिलाफ सीटू कोलकाता हाईकोर्ट गई थी,जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने स्टे दे दिया है। 30 जून तक स्टे लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: इसी साल से नए विधानसभा में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के विधायक, डेडलाइन तय

सीटू आइएसपी के महासचिव सोरेन चटर्जी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि हम लोग यूनियन चुनाव के खिलाफ नहीं है। श्रम विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाया गया है। यूनियन चुनाव का आदेश हाईकोर्ट ने केंद्रीय श्रमायुक्त को दिया था। जिसकी कॉपी यूनियनों को उपलब्ध ही नहीं कराई गई। जबकि तीन माह के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया गया था। हाईकोर्ट से 25 फरवरी को आदेश आया था कि यूनियन वेरिफिकेशन कराया जाए। श्रम विभाग ने बगैर कोई सूचना दिए। 28 को मीटिंग बुलाई और चुनाव का शेड्यूल थमा दिया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन आंदोलन की बदलिए रणनीति, आओ गरीब को मनाएं अमीर

सीटू महासचिव ने कहा-इस मीटिंग में सभी यूनियनों ने कोर्ट की कॉपी नहीं मिलने की बात कही। इस पर श्रम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रबंधन को कहा-आपने कॉपी नहीं दी। प्रबंधन का जवाब आया, कोर्ट ने आपको चुनाव कराने के लिए आदेश दिया। कॉपी हम कैसे दे सकते हैं। मीटिंग में कहा गया था कि ठीक है कि प्रक्रिया को अपना लिया जाएगा। लेकिन, इस पर कोई अमल नहीं हुआ। इसके खिलाफ सीटू 5 मई को हाईकोर्ट चली चली गई। अब 23 मई को सुबह 6 बजे से होने वाले चुनाव पर रोक लग गई है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  जो लोग 10-20 ईपीएस 95 पेंशनर्स नहीं जुटा सकते, वही 27 राज्यों में चल रहे आंदोलन पर दाग रहे सवाल

वहीं, यूनियन के मुताबिक रिट आवेदन की सुनवाई लंबित रहने तक, 2024 के डब्ल्यूपीए 27274 में पारित दिनांक 25 फरवरी, 2025 का आदेश और दिनांक 22 अप्रैल, 2025 के नोटिस, दिनांक 28 अप्रैल, 2025 की बैठक के मिनट, दिनांक 28 अप्रैल, 2025 के चुनाव कार्यक्रम की सूचना और आईएसपी बर्नपुर के लिए गुप्त मतदान चुनाव के संबंध में सभी प्रक्रियाओं को 30 जून, 2025 तक या अगले आदेशों तक जो भी पहले हो, रोक दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए पूंजी जुटाने को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी योजना के विस्तार को अधिसूचित किया