केंद्रीय सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने कोमल प्रसाद

Komal Prasad becomes Vice President of Central SAIL SC-ST Employees Federation
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्मलाइज एसोसिएशन ने सम्मान समारोह और सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई। पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा।
  • चेतन लाल राणा के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन भिलाई (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association Bhilai) के तत्वावधान में भारत की प्रथम शिक्षिका ‘सावित्री बाई फुले की जयंती एवं एसोसिएशन से केन्द्रीय कमेटी में कोमल प्रसाद के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग मिलने का आरोप,  लौटाई संबद्धता

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोमल प्रसाद ने एवं चेतन लाल ने देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के तैलचित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA

तत्पश्चात सेल एससी/एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन नई दिल्ली केन्द्रीय कमेटी (SAIL SC-ST Employees Federation New Delhi) में भिलाई से कोमल प्रसाद का उपाध्यक्ष एवं चेतन लाल राणा के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्मलाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association Bhilai) के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों ने भी फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर का असर: हुडको पहुंचा भिलाई नगर निगम, कब्जेदार दुकान बंदकर भागा, निगम ने जब्त किया सामान

नववर्ष में दोहरी खुशी के मौके पर सबका मुंह मीठा कराकर हार्दिक बधाईयां दी गई। सभी लोगों ने एक स्वर में आवाज़ लगाया कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित  नहीं। इस अपर पर सभी ने बड़े ही जोश  एवं उमंग से अपना विक्ट्री साइन दिखाते हुए नए अयाम स्थापित  करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: हाइवा ने बाइक सवार कर्मचारी को कुचला

कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवशी, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव उत्तम मंडावी कालीदास बघेल, संत ज्ञानेश्वर, उपकोषाध्यक्ष  नरेश चंद्र, कार्यकारणी सदस्य एमएम राय, धरमपालराम, जितेंद्र कुमार भारती, भरत लाल ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को