श्रम-रोजगार मंत्रालय का दावा: मोदी सरकार में युवाओं के लिए बढ़ते रोज़गार के अवसर, @Swiggy से एमओयू साइन

MOU signed with @Swiggy
स्विगी को विविध, कुशल और नौकरी के लिए तैयार प्रतिभा प्राप्त होगी।नौकरी चाहने वाले लाखों लोगों को रोजगार मिलेंगे।
  • डॉ. मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल देश भर में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को जोड़ने का एक सक्रिय प्लेटफार्म है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। @Swiggy और भारत सरकार के बीच एक एमओयू साइन किया गया है। महत्त्वपूर्ण MoU साइन हुआ। इस MoU से आने वाले 2-3 वर्षों में Swiggy द्वारा 12 लाख से अधिक रोज़गार के अवसर NCS पोर्टल पर उपलब्ध होने का दावा किया गया है।

रोजगार एवं श्रम मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री @NarendraModi के नेतृत्व में सरकार NCS पोर्टल को एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित कर रही है, जहाँ Job Seekers को रोजगार और Job Providers को प्रतिभा आसानी से मिल सकेगी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और शोभा करंदलाजे की उपस्थिति में स्विगी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

एनसीएस प्लेटफार्म पर गिग और लॉजिस्टिक्स रोजगार के अवसरों को बढ़ाने और दो-तीन वर्षों में 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए समझौता ज्ञापन

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और भारतीय ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आज नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये, जो राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल के माध्यम से गिग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में रोजगार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट डायरेक्टर इंचार्ज इंटरव्यू: DIC की रेस में BSP, BSL, Alloy, ISP, RDCIS, RSP, Salem, MECON, NMDC के 12 अफसर, पढ़ें नाम

डॉ. मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल देश भर में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को जोड़ने का एक सक्रिय प्लेटफार्म है। यह 31 जनवरी, 2025 तक 1 करोड़ 25 लाख से अधिक नौकरी चाहने वालों और 40 लाख पंजीकृत नियोक्ताओं को साथ लाने में सहायक रहा है और कार्यबल जुटाने में अहम भूमिका निभा रहा है। स्विगी के साथ यह साझेदारी इस पोर्टल की पहुंच को कर्मियों और संबंधित अर्थव्यवस्था तक बढ़ाएगी, जिससे लाखों युवाओं के लिए स्थिति अनुकूल और स्थान-आधारित रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद और अंबेडकर भवन कब्जे पर सुनील रामटेके का पलटवार, पढ़ें डिटेल

डॉ. मांडविया ने स्विगी के साथ सहयोग का स्वागत करते हुए एनसीएस पोर्टल द्वारा अगले दो-तीन वर्षों में संभावित रूप से 12 लाख से अधिक नौकरी के अवसर जुटाने की उसकी प्रतिबद्धता की सराहना की। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि यह सहयोग दोनों पक्षों के हित सधने के मॉडल का प्रतिनिधित्व करता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों को लाइसेंस पर मकान, कीजिए आवेदन, पढ़ें प्रक्रिया

इससे स्विगी को विविध, कुशल और नौकरी के लिए तैयार प्रतिभा प्राप्त होगी, वहीं देश भर में नौकरी चाहने वाले लाखों लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। इस प्लेटफार्म की सुगमता का उल्लेख करते हुए श्री मांडविया ने एनसीएस को रोजगार, कौशल और परामर्श के लिए एकल स्थान समाधान बनाने और साथ ही क्षेत्र विशेष में नौकरी के अवसर तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के प्लेसमेंट में सक्षम बनाने के सरकार के दृष्टिकोण को दोहराया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने जानवरों के लिए लगाया कूलर-पंखा, ठंडा-ठंडा-कूल-कूल

इस समझौता ज्ञापन के तहत, स्विगी अपने रोजगार अवसरों को एनसीएस पोर्टल के साथ जोड़ेगा, जिसमें डिलीवरी, लॉजिस्टिक्स और सहायक भूमिकाएं संबंधी नौकरी शामिल हैं। वास्तविक समय एकीकरण युक्त यह प्लेटफार्म एनसीएस उपयोगकर्ता के लिए काम के अवसर दर्शाएगा, जिससे शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में समय पर मिलने वाले कार्य अवसरों से कामगार लाभान्वित होंगे।ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में बड़ी घटना: ब्लास्ट फर्नेस 7 के जले ट्यूअर्स और कूलर, प्रोडक्शन

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में बड़ी घटना: ब्लास्ट फर्नेस 7 के जले ट्यूअर्स और कूलर, प्रोडक्शन ठप, सेक्टर 9 हॉस्पिटल-टाउनशिप रहा अंधेरे में

स्विगी के कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख श्री दिनकर वशिष्ठ ने सहयोग का स्वागत करते हुए रोजगार के अवसर बढ़ाने में गिग और सरकारी प्लेटफॉर्म के बीच साझेदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्विगी की यात्रा दर्शाती है कि डिजिटल उद्यमिता आजीविका में कैसे बदलाव ला सकती है। यह समझौता ज्ञापन नौकरी चाहने वालों को सशक्त बनाएगा और नए जमाने की अर्थव्यवस्था में समावेशी विकास की हमारी प्रतिबद्धता के साथ संरेखित होगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: स्कूली बच्चों को मिलेगा बोतल बंद दूध, एमओयू का नवीनीकरण

यह निजी नियोक्ताओं/पोर्टलों, अन्य प्रमुख रोजगार/गिग प्लेटफॉर्म आदि के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये जाने की कड़ी में प्रमुख कदम है, जिसका उद्देश्य नौकरी की इच्छा रखने वालों और निजी क्षेत्र के रोजगार अवसरों के बीच के अंतर को पाटना है, जिससे नौकरी के लिए सार्वजनिक-निजी समन्वय के समग्र दृष्टिकोण को सक्षम बनाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जातोयु हुसैन पहुंचे आरएसपी

समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदु:

स्विगी नियमित रूप से एनसीएस पोर्टल पर सत्यापित गिग और डिलीवरी नौकरी के अवसरों को पोस्ट करेगा और इसके माध्यम से भर्ती करेगा।

एपीआई-आधारित एकीकरण उपयोगकर्ताओं के लिए वास्तविक समय में नौकरी के अवसर की पोस्टिंग और सुगमता से ट्रैकिंग सुनिश्चित होगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र और अक्षय पात्र फाउंडेशन में मिड डे मील समझौता, दुर्ग जिले के सरकारी स्कूल के 25,000 बच्चों का भरेगा पेट

इसमें समावेशी भर्ती पर ध्यान केंद्रित कर, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और उपयुक्त काम की तलाश करने वालों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Salem Steel Plant: स्टेनलेस स्टील किचनवेयर के लिए ब्रांड नाम बताइए, 25,000 का पुरस्कार पाइए

इस साझेदारी से नये कर्मचारी को नौकरी में शामिल करने के संरचित तौर-तरीके, डिजिटल सशक्तिकरण और श्रमिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के Director Technical, Projects & Raw Materials एमआर गुप्ता पहुंचे DSP-ASP, ये रहा खास

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एनसीएस पोर्टल के माध्यम से सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और भारत के विविध कार्यबल के लिए एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के साथ जुड़ाव जारी रखेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: नक्सलियों के गढ़ में दनदनाती थी गोलियां, आज दग रहे गोल, देशभर की पहुंची 36 टीमें