- RTGS के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राहक ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए पैसे भेज रही हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) का मनोबल बढ़ता जा रहा है। डिजिटल अरेस्ट का मामला तूल पकड़े हुए है। ठगों के निशाने पर लोग हैं। इसलिए आप भी सतर्क रहिए। भिलाई में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ठगी से बचने की अपील की जा रही है।
वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि 19 दिसंबर को एसबीआई शाखा रिसाली, भिलाई (RBO-2 Bhilai) में स्टाफ की तत्परता व जागरूकता से ग्राहक के 45 लाख रूपये की धोखाधड़ी से बच गए।
दोपहर करीब 2 बजे 50 वर्षीय एक महिला शाखा में उपस्थित हुई व व्यक्तिगत जरूरत के नाम से 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर अपने बचत खाते में जमा करवाया। उन्होंने 45 लाख रुपए का RTGS करने के लिए वाउचर प्रस्तुत किया, जिसमें सिलचर-असम के खाते का उल्लेख था।
RTGS के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राहक ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए पैसे भेज रही हैं। स्टाफ को तुरंत शक हुआ व उनकी ये समझ में आ गया कि मामला डिजिटल अरेस्ट का है। उन्होंने इस बारे में ग्राहक से विस्तृत बात की। समझाइश दी, जिससे उन्होंने खुलासा किया कि सुबह सात बजे से वो और उनका बेटा डिजिटल अरेस्ट में थे।
ये खबर भी पढ़ें: देश के 700+जिलों में खास इवेंट, फायदा उठाएं कर्मचारी-पेंशनभोगी
SBI रिसाली शाखा के कर्मचारी व अधिकारी की सूझबूझ एवं त्वरित कार्रवाई से ग्राहक के जीवन भर की कमाई सुरक्षित रही। वायरल मैसेज में अपील किया गया है कि अन्य शाखा के सभी स्टाफ से अनुरोध है यह कृपया इस तरह की कोई भी Transaction आपकी शाखा में हो तो ग्राहक से पैसे भेजने का उद्देश्य जरूर पूछें। इस तरह से आप ग्राहक को नुकसान होने से बचा सकते हैं।