भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा

Latest case of digital arrest in Bhilai: Fixed deposit of Rs 39 lakh broken, RTGS worth Rs 45 lakh, money saved like this
एसबीआई शाखा रिसाली, भिलाई में स्टाफ की तत्परता व जागरूकता से ग्राहक के 45 लाख रूपये की धोखाधड़ी से बच गए।
  • RTGS के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राहक ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए पैसे भेज रही हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) का मनोबल बढ़ता जा रहा है। डिजिटल अरेस्ट का मामला तूल पकड़े हुए है। ठगों के निशाने पर लोग हैं। इसलिए आप भी सतर्क रहिए। भिलाई में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ठगी से बचने की अपील की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant ने दो वर्गों में जीता 15वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता प्लेटिनम पुरस्कार

वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि 19 दिसंबर को एसबीआई शाखा रिसाली, भिलाई (RBO-2 Bhilai) में स्टाफ की तत्परता व जागरूकता से ग्राहक के 45 लाख रूपये की धोखाधड़ी से बच गए।

ये खबर भी पढ़ें: कलाशंकर की धांसू बल्लेबाजी नहीं आई काम, अंतिम बाल पर पलटी बाजी, NIT Raipur और CICA में होगा 23 को फाइनल

दोपहर करीब 2 बजे 50 वर्षीय एक महिला शाखा में उपस्थित हुई व व्यक्तिगत जरूरत के नाम से 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर अपने बचत खाते में जमा करवाया। उन्होंने 45 लाख रुपए का RTGS करने के लिए वाउचर प्रस्तुत किया, जिसमें सिलचर-असम के खाते का उल्लेख था।

ये खबर भी पढ़ें: कलाशंकर की धांसू बल्लेबाजी नहीं आई काम, अंतिम बाल पर पलटी बाजी, NIT Raipur और CICA में होगा 23 को फाइनल

RTGS के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राहक ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए पैसे भेज रही हैं। स्टाफ को तुरंत शक हुआ व उनकी ये समझ में आ गया कि मामला डिजिटल अरेस्ट का है। उन्होंने इस बारे में ग्राहक से विस्तृत बात की। समझाइश दी, जिससे उन्होंने खुलासा किया कि सुबह सात बजे से वो और उनका बेटा डिजिटल अरेस्ट में थे।

ये खबर भी पढ़ें: देश के 700+जिलों में खास इवेंट, फायदा उठाएं कर्मचारी-पेंशनभोगी

SBI रिसाली शाखा के कर्मचारी व अधिकारी की सूझबूझ एवं त्वरित कार्रवाई से ग्राहक के जीवन भर की कमाई सुरक्षित रही। वायरल मैसेज में अपील किया गया है कि अन्य शाखा के सभी स्टाफ से अनुरोध है यह कृपया इस तरह की कोई भी Transaction आपकी शाखा में हो तो ग्राहक से पैसे भेजने का उद्देश्य जरूर पूछें। इस तरह से आप ग्राहक को नुकसान होने से बचा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: New Year का जश्न मनाइए सरगुजा की प्राकृतिक संग, फ्लाइट किराया सिर्फ 999 रुपए, रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू