Suchnaji

Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary
  • आठ सितंबर 2024 तक अभ्यर्थी अपने फॉर्म में हुई त्रुटियों को सुधार सकते है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। झारखंड में बंपर वैकेंसी आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने क्षेत्रीय कार्यकर्ता (Regional Worker) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: मोदी-EPFO से एलर्जी पर करारा जवाब, पढ़िए रिपोर्ट

31 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) कर सकते है। साथ ही इस वेबसाइट से ही ऑफिशियली जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Biometric पर बड़ी खबर: Kolkata Tribunal ने स्वीकार किया केस, 12 अगस्त को सुनवाई

JSSC के द्वारा पांच सौ 10 (510) पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए एक अगस्त से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। इसके लिए आठ सितंबर 2024 तक अभ्यर्थी अपने फॉर्म में हुई त्रुटियों को सुधार सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए

510 है पोस्ट

नोटिफिकेशन पर नजर डाले क्षेत्रीय कार्यकर्ता वैकेंसी के पो्ट पर तो अनारक्षित (UR) वर्ग के लिए दो सौ 30 (230), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए एक सौ 33 (133), अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 44, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनु-1) के लिए 45, पिछड़ा वर्ग (अनु-2) के लिए सात, EWS वर्ग के लिए 51 सहित कुल पांच सौ दस (510) पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या आपके ठेकेदार ने PF नहीं किया जमा, ऐसे निकालें अपने हक की कमाई

देखिए पात्रता

इस पोस्ट पर रिक्रूट होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-1 के हिसाब से 18 हजार रुपए से लेकर 56 हजार नौ सौ (18,000-56,900) रुपए वेतन दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS में ही बगावत: डीके पांडेय पर गुस्सा, वंश बहादुर बोले-Bhilai का कर्मचारी कामचोर नहीं, 300 शहादत याद है न…

एक अगस्त 2024 की स्थिति में आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल से लेकर अधिकतम 35 साल तक होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा में राहुल गांधी ने भाजपा को कहा-नफरती, भिलाई में भाजपाइयों ने फूंका पुतला

लगेंगे इतने पैसे

इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदनों को फीस भी देना होगा। इसके लिए आवेदकों को सौ रुपए की फीस देनी होगी। जबकि झारखंड राज्य के SC और ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। साथ ही राज्य के 40 फीसदी या फिर इससे अधिक दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में 11 जुलाई को चक्का जाम करने को मजदूर उत्साहित

कंप्यूटर बेस्ड होगा एग्जाम

अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर चयन किया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थी की मेरिज लिस्ट बनेगी, जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। यह प्रश्न पत्र कुल 120 प्रश्नों की होगी।

ये खबर भी पढ़ें : एक पेड़ मां के नाम: मनीष पांडेय ने अभियान की रखी बुनियाद, आप भी आइए सामने

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117