- 20 जुलाई से भर सकते हैं फॉर्म, अगस्त की इस तारीख तक मौका
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। अर्ध सैनिक बल से जुड़ने का सपना देखने वालों के लिए गुड न्यूज है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी (ITBP) में वैकेंसी आ चुकी है। ITBP में कांस्टेबल ट्रेड्मैन के तहत मोची और दर्जी के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। नोटिफिकेशन पर नजर डाले तो कुल 51 पदों पर भर्ती होगी। इसके तहत 18 पदों पर कांस्टेबल दर्जी की भर्ती की जाएगी। जबकि 33 पदों पर कांस्टेबल मोची के तहत अभ्यर्थियों को रिक्रूट किया जाएगा।
इसमें शामिल होने, हरेक जानकारी प्राप्त करने आपको ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके तहत उम्मीदवारों को वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर इसके लिए आगामी 20 जुलाई से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 अगस्त 2024 तक तय की गई है।
इन्हें मिलेगा रिजर्वेशन
इस ट्रेड्समैन भर्ती प्रक्रिया में दस फीसदी (10%) पूर्व सैनिकों को आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए भी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। कांस्टेबल दर्जी के दो पद पर महिलाओं को चयनित किया जाएगा।
इसी तरह से कांस्टेबल मोची के पांच पदों पर महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस तरह से कांस्टेबल दर्जी के 16 पद पुरुषों के लिए है। तो वहीं कांस्टेबल मोची के 28 पद पर पुरुष उम्मीदवार चयनित होगे।
चेक करें एलिजिबिलिटी
योग्यता की बात की जाए तो ITBP में कांस्टेबल के मोची और दर्जी दोनों ही पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारा दसवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही साथ दो साल का अनुभव या फिर ITI से सर्टिफिकेट व अनुभव को जरूरी कर दिया गया हैं।
ये खबर भी पढ़ें बोकारो जनरल हॉस्पिटल: आंखों के इलाज के लिए आई लेटेस्ट मशीन
देनी होगी परीक्षा
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवार का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन एग्जाम और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।