बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के मंच पर गूंजे रफी साहब के गाने

  • सुरमयी शाम में 18 कलाकारों ने कुल 24 प्रस्तुति देकर सबको आनंदित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) और मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (Metallurgical Music Makers) के संयुक्त तत्वावधान में मोहम्मद रफी की 44वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में संगीत संध्या का आयोजन प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में किया गया। इस सुरमयी शाम में 18 कलाकारों ने कुल 24 प्रस्तुति देकर समां बांधा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन छोड़िए नॉर्मल पेंशन भी नहीं बनी सीनियर मैनेजर की, 1990 से 2013 का रिकॉर्ड गायब, EPFO- BSP के उड़े होश

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान चतुर्वेदी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में ओए अध्यक्ष व सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में ज्ञान चतुर्वेदी, शिखा मोइत्रा, अल्का शर्मा, राजवीर दास, दीपक दास, उषा महेश, अजय लोघें, श्याम शेखर, अंजना विनोद, बिजया राय, संजय मोरे, गरिमा सिन्हा, वैंकट सुब्रमण्यम, संदीप घुले एवं दीपेन्द्र हलधर ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का संचालन सतीश जैन ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन परविन्दर सिंह के द्वारा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशन फंड का कॉर्पस तेजी से बढ़ा, लेकिन ईपीएस 95 पेंशन नहीं, लोकसभा में फंसी सरकार

इस कार्यक्रम में तुषार सिंह, ज्योति प्रकाश शर्मा, राकेश सिंह ठाकुर, डॉ. नचिकेत दीक्षित, राकेश अस्थाना, अजित यादव एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, पेंशनर्स को मिलेगा 5% अतिरिक्त भत्ता, वेतन विसंगति पर भी फैसला