Lok Sabha Election 2024 Counting Live: Chhattisgarh में ‘विजय’ की ओर ‘बघेल, पिछड़ रहे साहू

  • BJP के विजय बघेल की झोली में एक लाख पांच हजार आठ सौ 34 (01,05,834) वोट आए चुके है। जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र साहू के पक्ष में 53 हजार नौ सौ 82 (53,982) वोट काउंट हो चुके है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की भी 11 लोकसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं। लोकसभा वार अलग-अलग राउंड की काउंटिंग जारी है, जिसके आंकड़ें हम आपके सामने फ्लैश करते जा रहे है। इसी में प्रदेश की एक अति महत्वपूर्ण सीट के अपडेटेड आंकड़ें आपको देने जा रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS: नाइट शिफ्ट एलाउंस समझौते की कॉपी को बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया आग के हवाले

प्रदेश के दुर्ग में विजय बघेल जीत की ओर बढ़ते दिख रहे है। तीन राउंड की काउंटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा सांसद विजय बघेल की बढ़त को चढ़ते हुए देखा जा रही है।

दुर्ग लोकसभा में तीन राउंड की काउंटिंग के बाद विजय बघेल एक लाख 59 हजार आठ सौ 60 (01,59,860) मतों से आगे चल रहे है। यहां से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC-कांग्रेस) के प्रत्याशी राजेन्द्र साहू पीछे चल रहे है। साहू को 82 हजार एक सौ छह (82,106) मत मिल चुके है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Counting Live: UP से बड़े उलटफेर के संकेत, BJP सिमटी, INDIA और SP आगे

जबकि अन्य प्रत्याशियों में दिलीप रामटेके को दो हजार तीन सौ 65 (2,365) वोट प्राप्त कर चुके है। इसी तरह से अनूप कुमार पाण्डेय को एक हजार एक सौ 51 (1,151) वोट प्राप्त हुए है। बाकी अन्य प्रत्याशियों को तीसरे राउंट के बाद तिहाई के आंकड़ें तक ही वोट मिल पाए है। पहले राउंड से विजय बढ़ें
पहले राउंड की बात करें तो इसमें विजय बघेल 50 हजार से ज्यादा वोटों के साथ बढ़त पर रहे। उन्हें पहले राउंड में 52 हजार दो सौ 60 (52,260) वोट मिल चुके थे। जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र साहू को पहले राउंड में 28 हजार दो सौ 73 (28,273) के साथ पिछड़ते दिख रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो…! Pension और Gratuity Payment का ऑर्डर जारी

दूसरे राउंड में रहा यह हाल

जबकि इसके बाद दूसरे राउंड में एक लाख 66 हजार नौ सौ 43 (01,66,943) वोटों की गिनती हो चुकी है। इस राउंड तक BJP के विजय बघेल की झोली में एक लाख पांच हजार आठ सौ 34 (01,05,834) वोट आए चुके है। जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र साहू के पक्ष में 53 हजार नौ सौ 82 (53,982) वोट काउंट हो चुके है।

ये खबर भी पढ़ें : 135 कर्मचारी-अधिकारी अब भिलाई स्टील प्लांट परिवार के सदस्य नहीं, प्रबंधन ने दी विदाई

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें