Lok Sabha Election 2024: थमा चुनावी शोर, छत्तीसगढ़ के सबसे साक्षर जिला दुर्ग में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स, राजेंद्र साहू-विजय बघेल में सीधी टक्कर

करीब 21 लाख वोटर्स सांसद चुनेंगे। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दो हजार दो सौ 23 (2,223) मतदान केन्द्र बनाए गए है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। लोकसभा चुनाव के तहत मंगलवार को होने वाली तीसरे चरण की वोटिंग में छत्तीसगढ़ में भी वोट डाले जाएंगे। प्रदेश की सात लोकसभा में वोटिंग होगी। इसमें सबसे हाईप्रोफाइल सीट दुर्ग में भी वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और सरगुजा में वोट पड़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : नेशनल टीवी शो में भी छाया SAIL Bhilai Steel Plant, वेतन समझौता, ग्रेच्युटी सीलिंग, ठेका श्रमिक, सांसद विजय बघेल के प्रतिनिधि नहीं दे सके जवाब

गौरतलब है कि दुर्ग जिला मध्यप्रदेश के जमाने से मध्यप्रदेश का ही नहीं बल्कि देश के सबसे साक्षर जिलों की श्रेणी में शुमार रहा है। वहीं देश में जहां एक ओर बीते कई दशक से महिलाओं की संख्या घटते जा रही है।

लिंगानुपात गड़बड़ा रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के बस्तर से लेकर दुर्ग जैसे विशुद्ध मैदानी भाग में भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की तादाद अधिक बनी हुई है। यह आंकड़े काफी सुखद है। कांग्रेस से राजेंद्र साहू और बीजेपी से विजय बघेल प्रत्याशी हैं। सीधा मुकाबला इन्हीं के बीच माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष 25 की आशाजनक शुरुआत, एनएमडीसी ने 50 एमटी का रखा लक्ष्य

करीब 21 लाख वोटर्स चुनेंगे सांसद

दुर्ग लोकसभा के लिए मंगलवार को वोटिंग होगी। लोकसभा क्षेत्र में समूचा दुर्ग जिला और संपूर्ण बेमेतरा जिले का भाग आता है। इसमें दुर्ग जिले की छह और बेमेतरा की तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल है। यहां के करीब 21 लाख वोटर्स सांसद चुनेंगे। निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 20 लाख 90 हजार चार सौ 14 (20,90,414) वोटर्स अपना सांसद चुनेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मचारियों का MP विजय बघेल से तीखा सवाल: 52 साल बाद SAIL की ग्रेच्युटी क्यों हुई सीलिंग, 15 लाख तक का नुकसान

संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग जिले के पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र आता है। जबकि बेमेतरा जिले का साजा, बेमेतरा और नवागढ़ भी दुर्ग लोकसभा के अधीन आता है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि की ताज़ा खबर: 15 हजार से ज्यादा सैलरी नहीं है रोड़ा, दो जगह से एक साथ ऐसे बनें EPFO मेंबर

2200 से अधिक बना मतदान केन्द्र

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दो हजार दो सौ 23 (2,223) मतदान केन्द्र बनाए गए है। सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 36 है। इसमें 29 सहायक मतदान केन्द्र दुर्ग जिले में है, जबकि सात सहायक मतदान केन्द्र बेमेतरा जिले के अधीन है।

ये खबर भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में उतरा बीएमएस, जोश हाई

पुरुषों पर महिलाएं भारी

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत वोटर्स की संख्या 20 लाख 90 हजार चार सौ 14 है। इसमें महिला वोटर्स अधिक है। यहां महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 48 हजार तीन सौ 60 (10,48,360) है। जबकि महिलाओं के मुकाबले पुरुष वोटर्स की संख्या 10 लाख 42 हजार (10,42,000) के साथ कम है। जबकि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय लिंग के 54 मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में उतरा बीएमएस, जोश हाई