– CEC में नाम हुए फाइनल, जानिए कब होगी घोषणा
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। कुछ दिन में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों द्वारा तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ की 11 में से सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने सिंगल नाम तय कर लिए है। छत्तीसगढ़ की बाकी चार सीटों पर फिलहाल ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। गुटीय समीकरण के साथ ही जातिगत क्षत्रपों को साधते हुए नाम तय किए जाएंगे।
सिंगल नाम वाले सात सीटों की बात करें तो इसमें राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) भूपेश बघेल, दुर्ग से सूबे के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांकेर लोकसभा सीट से पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री व वर्तमान में डौंडीलोहारा सीट से विधायक अनिला भेडिया, कोरबा से वहां की वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत, बिलासपुर से विष्णु यादव और सरगुजा संसदीय क्षेत्र से शशि सिंह के नाम के तय होने की जानकारी मिल रही है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भिलाई स्टील प्लांट और Durgapur Steel Plant में एक्सीडेंट, मचा हड़कंप
– यहां एक से अधिक नाम
जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद और रायपुर सीट में पेंच फंसे होने की बात कही जा रही है। जांजगीर-चांपा सीट से पूर्व मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया के साथ ही रमेश पैगवार की भी दावेदारी मानी जा रही है। इसी तरह से रायगढ़ में जयमाला के साथ ही रामनाथ सिदार के नाम की भी चर्चा हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें :BSP के CGM से मैनेजर तक रिटायर्ड, आफिसर्स एसोसिएशन ने दी खास विदाई
– महाशिवात्रि पर शुभ संदेश का दावा
स्क्रीनिंग कमेटी में नाम तय होने बाद सात मार्च को कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में मुहर लगने की बात सामने आ रही है। आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर कांग्रेस के तय नामों की घोषणा होने की उम्मीद है।