Lok Sabha Second Phase Election live: बंगाल, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग, बिहार-महाराष्ट्र पिछड़े

सुबह सात बजे से हो रही सेकंड फेज की वोटिंग।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। आज यानी शुक्रवार को सुबह से लोकसभा चुनाव हो रहे है। चुनाव के अंतर्गत सेकंड फेज के तहत निर्धारित 13 राज्य की 88 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। सात बजे शुरू हुई वोटिंग का दो घंटे का आंकड़ा जारी हो चुका है।

इसमें छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 15 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। जबकि महाराष्ट्र और बिहार जैसे बड़े और जागरूक राज्य दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए है।

Rajat Dikshit

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में उल्लेखनीय वोटिंग दर्ज की गई है। विशेषज्ञ मान रहे है कि पहले चरण से ज्यादा सेकंड फेज में वोटिंग होगी। शुरुआती दो घंटे के रुझान कुछ यह कहानी बयां कर रहे है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में शानदार वोटिंग हो रही है। जबकि राजनांदगांव में औसत और महासमुंद में अपेक्षाकृत कम वोटिंग हो रही है।

Vansh Bahadur

– देखिए राज्यवार वोटिंग परसेंट
असम में 9.71%, उत्तरप्रदेश (UP) में 11.67%, कर्नाटक में 09.21%, केरल में 11.98%, छत्तीसगढ़ में 15.42%, जम्मू और कश्मीर में 10.39%, त्रिपुरा में 16.65%, पश्चिम बंगाल में 15.68%, बिहार में 09.84%, मणिपुर में 15.49%, मध्यप्रदेश (MP) 13.82%, महाराष्ट्र में 07.45 परसेंट और राजस्थान में 11.77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

– छत्तीसगढ़ की सीटों का हाल

लोकसभा चुनाव के सेकंड फेज में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में प्रदेश की तीन सीट महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे है। वहीं शुरुआती दो घंटे की स्थिति पर नजर डाले तो कांकेर में उल्लेखनीय 17.52 परसेंट वोटिंग हो चुकी है। जबकि हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में 14.59 परसेंट वोट पड़ चुके है। साथ ही महासमुंद में 14.33 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro