Suchnaji

मैत्रीबाग में कदम रखते ही पहले आत्मनिर्भर भारत संग सेल्फी, फिर कीजिए शेरों का दीदार

मैत्रीबाग में कदम रखते ही पहले आत्मनिर्भर भारत संग सेल्फी, फिर कीजिए शेरों का दीदार
  • आत्मनिर्भर भारत के लिये इस्पात की आत्मनिर्भरता मैत्री बाग में सेल्फी जोन उद्घाटित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) द्वारा संचालित आकर्षण का केन्द्र मैत्री बाग के प्रांगण में आत्मनिर्भर भारत के लिए इस्पात की आत्मनिर्भरता को प्रदर्षित करते हुए जनसामान्य के लिए सेल्फी जोन का निर्माण किया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant सेक्टर-1 में और भिलाई नगर निगम पॉवर हाउस से खदेड़ रहा कब्जेदारों को, अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के मुख्य महाप्रबंधक जेवाई सपकाले, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विष्णु पाठक और उपमहाप्रबंधक (नगर सेवाएं-उद्यानिकी) एनके जैन सहित अन्य उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : प्रतिबंधित समय में BSP की सड़क पर बाहरी वाहनों की आवाजाही, बढ़े हादसे, CITU-पुलिस की बैठक में बड़ा फैसला

विदित हो कि उद्घाटित सेल्फी जोन में संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह प्रदर्षित किया गया है कि विगत 9 वर्षों में सेल ने इस्पात निर्माण के क्षेत्र में बहुत तेजी से अग्रसर होते हुए एक सषक्त कदम बढ़ाया है। और वर्तमान में भारत विश्व का एक बड़ा इस्पात निर्माता बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर गृह मंत्रालय का नाम आते ही BJP-BSP वर्कर्स यूनियन तिलमिलाई, कहा-लोकसभा में नुकसान पहुंचाने की तैयारी

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) सहित सेल की अन्य इकाइयों ने उत्पादन, उत्पादकता और अनेक क्षेत्रों में कीर्तिमान रचे हैं। गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, मंगलयान, चंद्रयान, रोहतांग के अटल टनल, भारतीय नेवी के विक्रांत सहित नौसेना के अन्य युद्धपोतों के निर्माण में भिलाई के इस्पात का योगदान रहा है। जिसे सेल्फी जोन के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है। मैत्रीबाग आने वाले पर्यटकों के लिए यह अब एक नया आकर्षण बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड के खलनायक रज़ा मुराद पहुंचे सेक्टर-9 हॉस्पिटल, हुआ एक्स-रे, सेल्फी लेने वालों का मजमा